Special Ops Season 2: नई रिलीज डेट लेकर OTT प्लेटफॉर्म और कास्ट तक.. जान लें सभी डिटेल्स
Kay Kay Menon फिर निभाएंगे हिम्मत सिंह का किरदार
इस बार कहानी साइबर आतंकवाद पर आधारित
शो 18 जुलाई को JioHotstar पर रिलीज होगा
जासूसी पर आधारित चर्चित वेब सीरीज ‘Special Ops’ एक बार फिर दर्शकों के सामने लौटने को तैयार है. शो का दूसरा सीजन Himmat Singh की अगुवाई में इस बार साइबर आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित होगा. इससे पहले आए पहले सीजन को दर्शकों ने इसके दमदार अभिनय, शानदार निर्देशन और ट्विस्ट से भरे प्लॉट के लिए खूब सराहा था.
Surveyआपको बता दें कि पहले पिछले हफ्ते ही Special Ops Season 2 रिलीज होने वाली थी. लेकिन, कुछ कारणों से इसकी रिलीज को टाल दिया गया. यहां पर आपको इसकी नई रिलीज डेट, कहानी, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और बाकी डिटेल्स बता रहे हैं.
रिलीज डेट और OTT प्लेटफॉर्म
‘Special Ops Season 2’ अब 18 जुलाई को JioHotstar पर स्ट्रीम होगा. पहले इसे 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था, लेकिन किसी कारण से इसमें देरी हुई. यह सीरीज सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि तेलुगु, मलयालम, तमिल और कन्नड़ में भी डब वर्जन में उपलब्ध होगी.
कास्ट
इस सीजन में भी Kay Kay Menon हिम्मत सिंह की भूमिका में हैं. उनके साथ नजर आएंगे Vinay Pathak, Karan Tacker, प्रकाश राज, Tahir Raj Bhasin, Saiyami Kher, Muzamil Ibrahim, Tota Roy Choudhury, Parmeet Sethi, Kali Prasad Mukherjee, Dalip Tahil, Arif Zakaria, Vikkas Manaktala, Shikha Talsania, Gautami Kapoor, Kamakshi Bhatt और Revathi Pillai.
प्लॉट
‘Special Ops Season 2’ में इस बार भी कहानी हिम्मत सिंह और उनकी टीम की है. जो अब एक नए साइबर आतंकवाद के खतरे का सामना कर रही है. इसमें हिम्मत सिंह की इंटेलिजेंस टीम को डिजिटल वर्ल्ड में एक अनदेखे और खतरनाक दुश्मन से मुकाबला करना है.
ट्रेलर देखकर यह सीरीज काफी जोरदार लग रही है. हिम्मत सिंह बने केके मेनन की एक्टिंग इसको एक लेवल और ऊपर ले जाएगी. अगर आपने इसके पुराने सीजन को देखा है तो फिर यह आपकी वॉच लिस्ट में होनी ही चाहिए. यानी इस वीकेंड आप इसको देखने का प्लान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Online लीक हो गई प्राइवेट फोटो या वीडियो? इन टूल्स की लें मदद, इंटरनेट से हटाने में मिलेगी मदद
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile