आज से तत्काल टिकट का नया नियम! फटाफट कर लें ये काम वर्ना नहीं होगी बुकिंग, 2 मिनट का है प्रोसेस
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने तत्काल टिकट को लेकर एक बड़ा बदलाव हाल ही में किया है. ये नियम 1 जुलाई से लागू हो गए हैं. हालांकि, एक बड़ा बदलाव आपको आज यानी 15 जुलाई से भी देखने को मिलेगा. कल से जब भी आप तत्काल टिकट बुक करेंगे आपके आधार (Aadhaar) लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा.
Surveyबिना OTP के आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके लिए जरूरी है कि आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो. हालांकि, अगर आपने भी अभी तक अपना IRCTC अकाउंट आधार (Aadhaar) से लिंक नहीं किया है तो फटाफट इसे कर लें ताकि बाद में कोई दिक्कत न हो.
यहां पर आपको IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने का सबसे आसान तरीका बताते हैं. इससे केवल दो मिनट में आपका आधार IRCTC अकाउंट से लिंक हो जाएगा और आपको तत्काल टिकट काटने में दिक्कत नहीं आएगी.
IRCTC से आधार लिंक करने का तरीका
इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC अकाउंट में लॉगिन कर लें. आप मोबाइल ऐप या वेबसाइट दोनों पर आधार को लिंक कर सकते हैं. इस वजह से आप अपनी सुविधा के अनुसार, प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सकते हैं. आप IRCTC ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
IRCTC अकाउंट में लॉगिन हो जाने के बाद आपको My Account या प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको Aadhaar KYC का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. इसको सेलेक्ट करने के बाद आपको यहां पर अपना आधार नंबर डालना होगा.
आधार वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा. इसके बाद आप बिना किसी दिक्कत के तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें आपका अकउंट लिंक्ड है या नहीं
अगर आपने पहले ही आधार बुक कर रखा है तो आपका इसका स्टेटस भी प्रोफाइल सेक्शन में जाकर चेक कर सकते हैं. अगर आपका अकाउंट आधार से लिंक्ड है तो यहां पर KYC स्टेटस चेक दिखेगा. अगर यह चेक दिख रहा है मतलब आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है आप तत्काल टिकट बुकिंग जारी रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Online लीक हो गई प्राइवेट फोटो या वीडियो? इन टूल्स की लें मदद, इंटरनेट से हटाने में मिलेगी मदद
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile