Vodafone ने इस जगह लॉन्च की अपनी धमाकेदार सेवा, यूजर्स को मिलने वाला है यह बड़ा फायदा

Vodafone ने इस जगह लॉन्च की अपनी धमाकेदार सेवा, यूजर्स को मिलने वाला है यह बड़ा फायदा
HIGHLIGHTS

Vodafone ने लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर सहित कई शहरों में अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च की है।

Vodafone ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी सर्कल के लिए अपनी वोइस ओवर LTE (VoLTE) सर्विस जारी की है। नई VoLTE सर्विस शुरू होने वाले शहरों में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, इलाहबाद, फैज़ाबादके अलावा 26,000 गाँव और नगर शामिल हैं। Vodafone यूज़र्स अब VoLTE का इस्तेमाल कर के HD क्वालिटी कॉल्स का मज़ा ले सकते हैं।

Vodafone SuperNetTM4G यूज़र्स Vodafone की VoLTE सर्विस को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक्सेस कर सकते हैं और सभी कॉल्स को मौजूदा प्लान या पैक बेनेफिट के अनुसार ही बिल किया जाएगा, इस प्रकार Vodafone के डाटा स्ट्रॉंग नेटवर्क का सर्वश्रेष्ठ अनुभव होगा। Xiaomi Mi Fan Festival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं ख़ास ऑफर्स

Vodafone इंडिया के UP East बिज़नेस हेड Nipun Sharma ने Vodafone VoLTE सर्विस की घोषणा के दौरान कहा, “हम अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपग्रेड करने के लिए महत्वपूर्ण निवेश कर रहे हैं जिससे कि हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को बेहतरीन सेवा का अनुभव और अच्छी कनेक्टिविटी प्रदान कर सकें। हमें ख़ुशी है कि Vodafone उत्तर प्रदेश के पूर्वी सर्कल में 26000 से जायदा गाँवों और शहरों में अपनी VoLTE सर्विस लॉन्च कर रहा है।

हमें Instagram पर फॉलो करने के लिये यहां क्लिक करें 

हमें YouTube पर सब्सक्राइब करने के लिये यहां क्लिक करें

हाल ही में Vodafone ने Rs. 21 का नया प्लान पेश किया था जिसमें यूज़र्स को अनलिमिटेड 3G/4G इंटरनेट डाटा मिल रहा है और यह प्लान कंपनी ने ख़ास प्रीपेड यूज़र्स के लिए पेश किया है। हालाँकि अगर इस प्लान के बारे में विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान की वैधता महज एक दिन की ही है। साथ ही इस प्लान में आपको महज एक घंटे के लिए इतना इंटरनेट मिल रहा है

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo