यह ऑफर खासतौर से जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए है. इस ऑफर के अंतर्गत यूज़र्स को अपने जियो कनेक्शन को Rs 399 या उससे ज़्यादा के रिचार्ज पर Rs 2,599 तक का ट्रिपल कैशबैक ऑफर मिलेगा. पहले यह ऑफर 15 दिसम्बर तक मान्य था.
रिलायंस जियो ने दुबारा से अपने ट्रिपल कैशबैक ऑफर की वैधता 25 दिसम्बर तक बढ़ा दी है. कंपनी ने पिछले महीने इस ऑफर की घोषणा की था और इस ऑफर की वैधता 25 नवम्बर तक रखी गई थी. हालाँकि जियो इस ऑफर की तारीख बढ़ा कर 15 दिसम्बर कर दी गई थी.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
यह ऑफर खासतौर से जियो प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए है. इस ऑफर के अंतर्गत यूज़र्स को अपने जियो कनेक्शन को Rs 399 या उससे ज़्यादा के रिचार्ज पर Rs 2,599 तक का ट्रिपल कैशबैक ऑफर मिलेगा. याद दिला दें, जियो यूज़र्स को यह कैशबैक वाउचर्स और इंस्टेंट कैशबैक के रूप में मिलेगा. यूज़र्स को Rs 399 के रिचार्ज में Rs 400 का पूरा 100 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. यह कैशबैक Rs 50 के जियो वाउचर्स के रूप में मिलेगा और ये वाउचर्स मायजियो ऐप पर 8 महीने के पीरियड में पूरे होंगें.
साथ ही अगर यूज़र्स जियो के वॉलेट पार्टनर्स जैसे अमेज़न पे, मोबीक्विक, पेटीएम और फोनपे आदि से रिचार्ज करते हैं तो उन्हें Rs 300 तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर में दो बदलाव किए गए हैं. पेटीएम अब नए यूज़र्स को Rs 50 के बजाए Rs 15 का कैशबैक ऑफर कर रहा है और फोनपे वर्तमान में मौजूद यूज़र्स को Rs 10 का कैशबैक ऑफर कर रहा है.
जियो वाउचर्स के अलावा, जियो प्राइम यूज़र्स को कम्पनी के ई-कॉमर्स पार्टनर की ओर से Rs 1899 के वाउचर्स मिलेंगे. आजिओ.कॉम से न्यूनतम Rs 1500 की ट्रांज़ेक्शन पर Rs 399 की छूट मिलेगी और यात्रा.कॉम से ऑल राउंड-ट्रिप पर Rs 1000 और वन-वे डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट्स बुक करने पर Rs 500 की छूट मिलेगी. साथ ही जियो प्राइम मेम्बर्स को रिलायंसट्रेंड्स.कॉम से Rs 1999 या उससे ज़्यादा की खरीदारी करने पर Rs 500 का डिस्काउंट मिलेगा.