Jio Plan: 200 रुपए से कम में अनलिमिटेड 5G डेटा, SMS-कॉलिंग भी होगी जमकर, कहीं नहीं मिलेगा ऐसा जबर प्लान
अगर आप अपनी टेलिकॉम सेवाओं में 5G नेटवर्क का फायदा चाहते हैं तो इंडस्ट्री में सबसे सस्ता प्लान है।
टेलिकॉम कंपनियां इसे अपने 2GB डेली डेटा और उससे ऊपर वाले प्लांस के साथ देती हैं।
जियो इस प्लान को पूरे भारत में ग्राहकों को ऑफर कर रहा है।
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 5G प्रीपेड प्लान 198 रुपए में आता है। अगर आप अपनी टेलिकॉम सेवाओं में 5G नेटवर्क का फायदा चाहते हैं तो इंडस्ट्री में सबसे सस्ता प्लान है। दर असल भारत में 5G अभी कंज़्यूमर्स के लिए एक फ्री सर्विस है। टेलिकॉम कंपनियां इसे अपने 2GB डेली डेटा और उससे ऊपर वाले प्लांस के साथ देती हैं। जियो का सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा वाला प्लान 198 रुपए का है।
Surveyजियो इस प्लान को पूरे भारत में ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। यह प्लान कम समय की वैलीडिटी ऑफर करता है। अगर आप देखना चाहते हैं कि जियो का 5G आपके क्षेत्र या डिवाइस पर ठीक से काम करता है या नहीं, तो आप इस प्लान के साथ रिचार्ज करके एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि जियो 5G पाने के लिए एक लॉन्ग-टर्म 2GB डेली डेटा प्लान में पैसे लगाना सही होगा भी या नहीं।
यह भी पढ़ें: Jai Bhim से लेकर Pink तक, इंसाफ की लड़ाई पर बनी ये 8 फिल्में बदल देंगी आपकी सोच, तीसरी वाली तो मस्ट-वॉच!
Jio का सबसे सस्ता 5G प्लान
रिलायंस जियो का 198 रुपए वाला प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के 5G डेटा मिलता है। साथ ही इसमें JioTV और JioAICloud के ऐड-ऑन बेनेफिट्स भी शामिल हैं। यह 5G बेनेफिट यूजर के लिए केवल 14 दिनों के लिए होता है, क्योंकि इस प्लान की सर्विस वैलीडिटी केवल 14 है। FUP डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है, जबकि अनलिमिटेड 5G चलता रहता है।
5G डेटा को इस्तेमाल करने की कोई लिमिट नहीं है। जियो दूसरे ऑपरेटर्स की तरह 5G कंजम्पशन पर कोई FUP लिमिटेड नहीं रखता, जैसे कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को 300GB प्रतिमाह पर कैप किया है।
इसमें कोई अन्य बेनेफिट नहीं है, लेकिन यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी अच्छा है जो जियो के 5G के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, सिर्फ यह देखने के लिए कि उनके लिए इसका लॉन्ग-टर्म प्लान अच्छा रहेगा या नहीं। जियो के 198 रुपए वाले प्लान को कंपनी के मोबाइल ऐप — “MyJio” या वेबसाइट https://jio.com/ के जरिए या किसी भी थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म – PhonePe, Google Pay, Cred या अन्य के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: AC की भी होती है Expiry Date? जानिए कब पुराना एयर कंडीशनर बन सकता है आपके लिए बोझ, कब करना चाहिए अपग्रेड
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile