कैसे खरीदें Jio का SuperFast Internet Connection? क्या है Installation Process और कितना है Recharge Plans का दाम, सब देखें | Tech News

HIGHLIGHTS

Jio की ओर से कंपनी के नए वायरलेस इंटरनेट कनेक्शन को अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च कर दिया था।

Jio ने अपने Jio AirFiber Super Fast Internet को देश के लगभग 8 शहरों में पेश किया था।

Jio AirFiber के लिए Reliance Jio की ओर से 6 खास प्लांस को भी पेश किया गया है।

कैसे खरीदें Jio का SuperFast Internet Connection? क्या है Installation Process और कितना है Recharge Plans का दाम, सब देखें | Tech News

Reliance Jio की ओर से Reliance Jio AirFiber Wireless Internet Service को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस सेवा का निर्माण यूजर्स के मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवा और हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करने के लिए कंपनी की ओर से किया गया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jio AirFiber को देश के 8 शहरों में लॉन्च कर दिया गया है, इसमें Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai और Pune आदि शामिल हैं। इस सेवा के माध्यम से आने वाले समय में भारत भर में कंपनी अपने हाई-स्पीड इंटरनेट को प्रदान करने वाली है।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 FE की OnePlus 11 5G के साथ टक्कर, दोनों में से कौन Best? Tech News

कैसे करें Jio AirFiber की बुकिंग

आइए जानते है कि आखिर आपको क्या करना होगा, कहाँ जाना होगा और कितने पैसे खर्च करने होंगे, अगर आप Jio AirFiber की बुकिंग के लिए जाते हैं।

  • सबसे पहले आपको इसकी उपलब्धता अपने इलाके में चेच करनी होगी। अगर आपके इलाके में Jio AirFiber सेवा उपलब्ध है तो आपको जयद कुछ करने की जरूरत नहीं है।
  • आपको सबसे पहले Jio की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है, आप MyJioApp पर भी जा सकते हैं। हालांकि आप Jio Customer Support पर भी जा सकते हैं।
  • अगर आप एक नए कनेक्शन के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
  • आप 60008-60008 पर मिस कॉल देकर अपने कनेक्शन की बुकिंग व्हाट्सएप पर कर सकते हैं।
  • आप Jio की वेबसाईट, jio.com पर जा सकते हैं। या आप Jio App का भी रुख कर सकते हैं।
  • हालांकि इसके अलावा आप अपने नजदीकी Jio Store पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
  • इनमें से किसी भी जगह पर जाकर आप रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को जरूरी दस्तावेज फिल करके कर सकते हैं।
  • जैसे ही अपने इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है तो इसके बाद Jio आपसे जल्द ही संपर्क करने वाला है।
  • ऐसा भी कह सकते है कि जैसे ही आपके इलाके या बिल्डिंग में यह सेवा आती है वैसे ही जियो आपको कॉल करेगा।
  • बुकिंग के बाद आपको Jio की ओर से Jio AirFiber Connection, जिसमें एक Wi-Fi Router, एक 4K Set top box और एक वॉयस-एक्टिवेटेड रीमोट मिलने वाला है।

क्या है Jio AirFiber के Installation पर आने वाला खर्च

Jio की ओर से ग्राहकों से अलग से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है, इसका मतलब है कि जो भी प्लान आप लेते हैं शायद उसी के साथ Jio AirFiber को Installation के तौर पर देखने वाला है। हालांकि Jio की वेबसाईट पर Jio AirFiber का Installation Price 1000 रुपये के आसपास दिखाया जा रहा था।

Jio AirFiber Plans की फूल डिटेल्स

Jio के पास JioAirFiber के लिए लगभग 6 Recharge Plans हैं। इनकी शुरुआत 599 रुपये से होती है और 3999 रुपये तक जाती है। JioAirFiber Plans की श्रेणी में Jio 3 Plans को लेकर आया है। इसमें 599, 899 और 1199 रुपये की कीमत वाले प्लांस हैं।

इन प्लांस में आपको 100Mbps की स्पीड के साथ 550 डिजिटल चैनल्स और 14 OTT का लाभ मिलता है। 1199 रुपये वाले प्लान में Netflix के साथ Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस फ्री में मिलता है।

यह भी पढ़ें: अब Gmail का इस्तेमाल होगा Fun और Easy, Emoji Reaction से कर सकेंगे Reply | Tech News

Jio AirFiber Max Plans की श्रेणी में कंपनी ने 3 Plans को पेश है। यह प्लांस 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3999 रुपये की कीमत में आते हैं। इन प्लांस के साथ 1Gbps की स्पीड के अलावा 550 डिजिटल चैनल्स के साथ 14 OTT Apps का एक्सेस फ्री में मिलता है।

इन प्लांस के साथ Jio की ओर से Netflix, Amazon Prime और JioCinema Premium का एक्सेस मिलता है। यहाँ बता देते है कि Jio AirFiber Max Plans सभी ग्राहकों और सभी इलाकों में उपलब्ध नहीं हैं।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo