BSNL Diwali Offer: सस्ते रिचार्ज पर FREE मिलेगा 3GB डेटा, हैप्पी हुए यूजर्स
BSNL ने ग्राहकों को नया दिवाली गिफ्ट देकर हैप्पी कर दिया है।
BSNL की ओर से एक सस्ते प्लान के साथ 3GB डेटा FREE में दिया जा रहा है।
इस बेनेफिट के लिए आपको इस रिचार्ज को BSNL App से ही रिचार्ज करना होगा।
देश का फेस्टिव सीजन अपने चरम पर हैं। आज दिवाली है और सभी को दिवाली की शुभकामनाओं के साथ ही BSNL अपने ग्राहकों के लिए एक नए ऑफर को लेकर आ गया है। हम इस ऑफर को BSNL Diwali Offer नाम दे रहे हैं। असल में BSNl अपने एक सस्ते प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री में 3GB डेटा केए पेशकश कर रहा है। इसे आप फेस्टिव ऑफर का भी नाम दे सकते हैं। इस ऑफर में आपको BSNL के 499 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करना है, इसके बाद आपको ऑफर ही ऑफर मिलना शुरू हो जाने वाले हैं। आइए जानते है कि BSNL के इस रिचार्ज के साथ आपको क्या दिया जा रहा है।
SurveyBSNL 499 रुपये के प्लान में क्या दे रहा?
BSNL की ओर से अपने 499 रुपये के प्लान के साथ एक बेहतरीन फेस्टिव ऑफर आपको दे रहा है। इसे ऐसे भी कह सकते है कि कंपनी ने एक फेस्टिव ऑफर केए घोषणा की है, यह प्लान ग्राहकों के लिए बीएसएनएल की ओर से एक स्पेशल प्लान के तौर पर देखा जा रहा है। इस प्लान के साथ आपको इस प्लान में जो मिलता है वह तो मिल ही रहा है, इसके अलावा कंपनी की ओर से अलग से 3GB डेटा भी FREE में ऑफर किया जा रहा है।
- कंपनी के एक ट्वीट करके इस ऑफर की जानकारी दी है।
- आप इस ट्वीट को यहाँ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio VS Vi Diwali Offer: दोनों ने ग्राहकों को बोला Happy Diwali: देखें कौन दे रहा ज्यादा बेनेफिट
App-solutely Unbelievable!
— BSNL India (@BSNLCorporate) October 30, 2024
Recharge with the #BSNLselfCareApp and get 3GB extra data on the ₹499 plan. Don’t miss out—grab the offer today!#BSNLSelfCareAppSpecial #BSNL #BSNLRecharge #DiwaliSpecial pic.twitter.com/pcf8PUjhYQ
आइए अब जानते है कि आखिर 499 रुपये के BSNL Plan में आपको क्या मिलता है।
बीएसएनएल के 499 रुपये के रिचार्ज में क्या मिलता है?
BSNL के 499 रुपये के रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसके साथ कंपनी आपको इसके नॉर्मल बेनेफिट के तौर पर 70 दिनों केए वैलिडिटी ऑफर करती है। इसके अलावा आपको कंपनी की ओर से 2GB डेली डेटा भी दिया जा रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि प्लान में आपको कुल 140GB डेटा की पेशकश की जाती है। हालांकि, प्लान में Diwali पर आपको 3GB डेटा अलग से FREE में दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि प्लान में आपको कुल 143GB डेटा दिया जा रहा है।

इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको बीएसएनएल की ओर से Unlimited Calling और 100 SMS डेली की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको BSNL Tunes और GAMEIUM Premium का भी एक्सेस मिलता है।
कहाँ से रिचार्ज करें बीएसएनएल का ये प्लान?
अगर आप BSNL के इस प्लान का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस प्लान को BSNL App के साथ ही रिचार्ज करना होगा, हालांकि आप इस प्लान को कंपनी की आधिकारिक साइट से भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर आप कंपनी से ही इस रिचार्ज प्लान को अपने सिम कार्ड में रिचार्ज करते हैं तो आपको इसके साथ वाला बेनेफिट भी मिल जाने वाला है। हालांकि, प्लान को अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से भी रिचार्ज कर सकते हैं लेकिन यहाँ आपको अलग से 3GB डेटा बेनेफिट नहीं मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: iQOO 13 vs Xiaomi 15: दोनों ही लेटेस्ट धुरंधर एक दूसरे से कितने अलग, देखें दोनों का कम्पैरिजन
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile