Airtel ने दिया जोरदार झटका! महंगा हो गया ये सस्ता प्लान, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Airtel ने दिया जोरदार झटका! महंगा हो गया ये सस्ता प्लान, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Airtel Rs 219 Plan Change: Airtel भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है. लेकिन अब कंपनी ने अपने यूजर्स को जोरदार झटका दिया है. Airtel ने अपने 219 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी को कम कर दिया है. यह प्लान पहले की तरह ही 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS के साथ आता है. लेकिन, इसकी वैधता अब यूजर्स को कम मिलेगी.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Airtel 219 रुपये वाला प्लान: क्या बदला?

Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel का 219 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए है, जो किफायती प्राइस में डेटा, कॉलिंग और SMS का कॉम्बो चाहते हैं. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और 3GB डेटा मिलता है. ये सारे फीचर्स पहले जैसे ही हैं.

मगर अब वैलिडिटी 30 दिन से घटकर 28 दिन हो गई है. मतलब, आप 2 दिन कम यूज कर पाएंगे. इस बदलाव से प्लान की डेली कॉस्ट अब 7.82 रुपये हो गई है. Airtel के ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 219 रुपये वाला प्लान उन चुनिंदा प्लान्स में से था, जो 30 दिन की वैलिडिटी देता था. अब, 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स में यूजर्स के पास एक ऑप्शन कम हो गया है.

Airtel का फोकस अपने ARPU को बढ़ाने पर है. कंपनी चाहती है कि हर यूजर से मिलने वाला रेवेन्यू ऊपर जाए. इससे टेलीकॉम जैसे भारी कैपेक्स वाले इंडस्ट्री में मार्जिन्स बेहतर हो सकें. Airtel का शॉर्ट-टर्म गोल ARPU को 300 रुपये तक ले जाना है. वैलिडिटी कम करना इसी स्ट्रैटेजी का हिस्सा है.

टैरिफ हाइक और ARPU

Bharti Airtel टैरिफ बढ़ाने के मामले में काफी वोकल रहा है. कंपनी का मानना है कि टेलीकॉम इंडस्ट्री में मार्जिन्स बेहतर करने के लिए टैरिफ हाइक जरूरी है. Airtel का ARPU अभी 300 रुपये से कम है. कंपनी जल्द इसे इस लेवल तक या उससे ऊपर ले जाना चाहती है. 219 रुपये वाले प्लान जैसे छोटे-छोटे बदलाव इस दिशा में कदम हैं. एक बड़ा टैरिफ हाइक शायद Airtel को इस टारगेट के करीब ले जाए.

मगर अगला बड़ा टैरिफ हाइक 2025 में नहीं होगा. इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह 2026 की शुरुआत में हो सकता है. पिछली बार टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ाए थे. इन हाइक्स ने ARPU तो बेहतर किया मगर SIM consolidation भी बढ़ा. यानी कई यूजर्स ने एक से ज़्यादा SIM यूज करना बंद कर दिया.

Airtel जैसे ऑपरेटर्स के लिए ARPU बढ़ाना एक चैलेंज है है, मगर कस्टमर्स को खोए बिना. 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ये प्लान अभी भी उन यूजर्स के लिए ठीक है, जो लिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं.

रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo