Xiaomi Redmi K30 Pro गीकबेंच पर आया नज़र

Xiaomi Redmi K30 Pro गीकबेंच पर आया नज़र
HIGHLIGHTS

Redmi K30 Pro स्नैपड्रैगन 865 द्वारा है संचालित

एंड्राइड 10 पर आधारित है डिवाइस

Xiaomi ने पिछले साल चीन में Redmi K30 5G और 4G मॉडल्स को लॉन्च किया था। ये फोंस प्रीमियम मिड-रेंज वर्जन है जो 5G-इनेबल स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित है और डिवाइस स्नैपड्रैगन 730G SoC के साथ 4G वर्जन में भी आता है। Xiaomi Redmi K30 Pro को अब GeekBench पर भी देखा जा चुका है।

GeekBench लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और डिवाइस को 8GB रैम और एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ देखा गया है।

Redmi K30 Pro में डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा और डिवाइस के बैक पर क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। फोन में एक कर्व्ड एज डिस्प्ले डिज़ाइन मिलेगा। K30 में LCD डिस्प्ले मिली थी जिसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि आगामी फोन में OLED डिस्प्ले मिलेगी जिसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi K30 को 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और इसका 120Hz रिफ्रेश रेट डिवाइस की बड़ी ख़ासियत में से एक है। स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। Redmi K30 5G क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे बिल्ट-इन 5G स्टैंड-अलोन और नॉन-स्टैंड अलोन (SA/NSA) sub-6GHz नेटवर्क पर उतारा गया है। दूसरी ओर बात करें Redmi K30 4G की तो यह मॉडल स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है।

Redmi K30 को 6GB रैम और 8GB रैम विकल्प में लाया गया है। 6GB रैम मॉडल के साथ 64GB या 128GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प मिलेगा जबकि 8GB RAM मॉडल को 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। सभी मॉडल्स के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है और फोन में हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट दिया गया है।

Via

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo