Xiaomi Mi Mix 4 में होगी 90Hz स्क्रीन, 40W फ़ास्ट चार्जिंग और पॉप-अप कैमरा: रिपोर्ट

Xiaomi Mi Mix 4 में होगी 90Hz स्क्रीन, 40W फ़ास्ट चार्जिंग और पॉप-अप कैमरा: रिपोर्ट
HIGHLIGHTS

Xiaomi Mi Mix 4 में एक 90Hz स्क्रीन मिलने वाली है

फोन में 40W की फ़ास्ट चार्जिंग और पॉप-अप कैमरा मिलने वाला है

इस मोबाइल फोन को 24 सितम्बर को लॉन्च किया जा सकता है

अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि Xiaomi Mi Mix 4 आगामी फोन को 24 सितम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 11 से लैस होने वाला है। हालाँकि इस मोबाइल फोन को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार इस स्मार्टफोन में आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलने वाली है।

इसके अलावा इसमें आपको एक 40W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलने वाली है। इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से आ रही है, जो वेइबो पर न्यू टेक्नोलॉजी के द्वारा किया गया है। 

हालाँकि वेइबो के माध्यम से आ रही यह नई जानकारी अभी तक वेरीफाई नहीं हुई है। इसका मतलब है कि इस जानकारी को आपको चुटकी में नमक की कहावत की तरह ही लेना चाहिए। हालाँकि इस समय स्मार्टफोन के सभी स्पेक्स से पर्दा नहीं उठा है, इस जानकारी के लिए आपको इस मोबाइल फोन के लॉन्च के समय तक का इंतज़ार करना होगा।

आपको बता देते हैं कि Xiaomi Mi Mix 4 मोबाइल फोन अब उसी लिस्ट में शामिल होने वाला है, जो पहले से ही यहाँ मौजूद हैं। आपको बता देते हैं कि OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन के अलावा Nubia Red Magic 3 में भी आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल रही है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि डिवाइस को दूसरा नाम भी दिया जा सकता है। कंपनी का ‘Mix’ brand इस्तेमाल करने का लाइसेंस जल्द ही खत्म होने वाला है। अगर कंपनी अपना लाइसेंस रेन्यु करवाती है तो यह फ़ोन Mix logo के साथ आ सकता है।

वहीँ रिपोर्ट में इस बात का कोई भी ज़िक्र नहीं किया गया है कि किस प्रोसेसर के साथ Mi Mix 4 को लाया जा सकता है। इसके साथ ही कैमरा का भी कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीँ इतनी ही जानकरी मिल पायी है कि Xiaomi device, MIUI 11 पर रन करेगा। 

Mi Mix 2 इस सीरीज़ का आखिरी मॉडल था जिसे भारत में उपलब्ध कराया गया था। Mi Mix 2 Qualcomm Snapdragon 835 chipset और 6GB RAM, के साथ इस समय Flipkart पर Rs 29,999 की कीमत में उपलब्ध है। Mi Mix 4 में लेटेस्ट Snapdragon 855 chipset और इसका प्लस एडिशन इस्तेमाल किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक Mi Mix 4 Samsung-developed 108MP कैमरा के साथ आ सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo