Xiaomi Mi Mix 4 और Mi 9 Pro के 5G वैरिएंट 24 सितम्बर को होंगे लॉन्च

Xiaomi Mi Mix 4 और Mi 9 Pro के 5G वैरिएंट 24 सितम्बर को होंगे लॉन्च
HIGHLIGHTS

24 सितम्बर को लॉन्च होंगे ये दो नए 5G फोंस

नया मी टीवी भी लेगा एंट्री

इवेंट में उठेगा MIUI 11 OS से पर्दा

Xiaomi 24 सितम्बर को इवेंट आयोजित कर रहा है जहां, कम्पनी अपने 5G स्मार्टफोंस लॉन्च करेगी। इवेंट के दौरान Xiaomi Mi Mix 4 और Mi 9 Pro के 5G वैरिएंट पेश किए जाएंगे। इसके अलावा, कम्पनी MIUI 11 OS से भी पर्दा उठाएगी। Xiaomi आज भारत में नया MI TV लॉन्च करने वाला है। अभी इन प्रोडक्ट्स के Price के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Mi 9 Pro 5G में 6.39 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलेगी और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ chipset द्वारा संचालित किया जाएगा। स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी मिलने वाली है और यह पहला डिवाइस होगा जो नई 30W Mi Charge Turbo wireless चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगा। Mi Mix 4 5G में समान चार्जिंग तकनीक मिलेगी।

Mi Mix 4 की बात करें तो Xiaomi अपनी Mix सीरीज़ का नाम बदल सकती है। आगामी Mi Mix 4 स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट द्वारा संचालित होगा। डिवाइस में कर्व्ड QHD डिस्प्ले मिलेगी। डिवाइस को 108 MP Samsung ISOCELL Bright HMX सेंसर के साथ लाया जाएगा जिसे टेलीफ़ोटो और वाइड एंगल लेंस का साथ भी दिया जा सकता है। अफवाहों की मानें तो Mi Mix 4 को Mi Mix Alpha के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

इसके अलावा, 24 सितम्बर को नया Mi TV भी लॉन्च किया जा सकता है जो 8K रेज़ोल्यूशन ऑफर करेगा। इसी इवेंट में नए MIUI 11 OS से पर्दा उठाया जाएगा। नए OS को अपडेटेड डिज़ाइन, सिस्टम-वाइड डार्क मोड आदि के साथ लाया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo