Xiaomi का धाकड़ फोन Mi 11 Ultra आज पहली बार आ रहा सेल पर, देखें क्या आप खरीद सकते हैं Xiaomi का ये सबसे महंगा फोन

Xiaomi का धाकड़ फोन Mi 11 Ultra आज पहली बार आ रहा सेल पर, देखें क्या आप खरीद सकते हैं Xiaomi का ये सबसे महंगा फोन
HIGHLIGHTS

लगभग दो महीने के बाद आज पहली बार इंडिया में सेल पर जा रहा है Mi 11 Ultra मोबाइल फोन

Mi 11 Ultra स्मार्टफोन Xiaomi का अभी तक का सबसे महंगा फोन है

Xiaomi Mi 11 Ultra की पहली सेल आज दोपहर 12PM पर Mi Homes और मी होम स्टोर पर ही होने वाली है

Mi 11 Ultra को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और तब से उपभोक्ता इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालाँकि सप्लाई चीन की बाधाओं के कारण, Xiaomi इतने समय तक देश में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन जारी नहीं कर सका, लेकिन आखिरकार इंतजार खत्म हो गया। Xiaomi का सबसे महंगा स्मार्टफोन आज भारत में पहली बार सेल के लिए तैयार है।

फ्लैगशिप स्मार्टफोन पहली सेल के दौरान ही Mi Home और Mi Home स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Mi 11 अल्ट्रा की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू होगी, लेकिन हर कोई डिवाइस को खरीद नहीं पायेगा, असल में इसका इंतज़ार लम्बे समय से हो रहा है। अब इसकी पहले सेल में यह सबको मिल जाए यह संभव नहीं है। 

Mi 11 Ultra का इंडिया में प्राइस और लॉन्च ऑफर 

Mi 11 Ultra 69,999 रुपये की प्रीमियम कीमत पर 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ केवल एक वैरिएंट में आता है। Xiaomi फोन सिरेमिक व्हाइट और सिरेमिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

पहली सेल के तहत शाओमी एसबीआई क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। Mi 11 Ultra को खरीदने के लिए आपको सबसे पहले 1,999 रुपये का गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा और सेल का सीधा एक्सेस हासिल करना होगा। गिफ्ट कार्ड 4,099 रुपये के दो मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट, अल्ट्रा मर्चेंडाइज सुपर फैन बॉक्स, 999 रुपये की टाइम्स प्राइम वार्षिक सदस्यता और आपके लिए साझा करने के लिए एक एमआई 11 अल्ट्रा एफ-कोड सहित कई ऑफ़र लाता है।

कैसे पाएं Mi 11 Ultra कार्ड

  • अपनी Mi ID के साथ mi.com पर लॉग इन करें।
  • लिमिटिड क्वान्टिटी सेल में डायरेक्ट एक्सेस पाने के लिए Rs 1,999 का अल्ट्रा कार्ड खरीदें। यह प्राइस आपके डिवाइस की कीमत से कट जाएगा जब आप प्रोमो कोड लगा कर फोन खरीदते हैं।
  • सेल के दिन आप अपनी ईमेल ID पर एफ़-कॉड पाएंगे। याद रखना होगा कि F कोड केवल सेल के दिन 24 घंटे के लिए मान्य होगा। आपको अल्ट्रा कार्ड खरीदते समय ही डिवाइस का कलर भी चुनना होगा। कार्ड खरीदने के बाद ग्राहक कलर नहीं बदल सकते हैं।
  • यूजर्स लिमिटेड क्वान्टिटी सेल के दौरान भी एक्सेस पा सकते हैं। यूजर्स अल्ट्रा चैलेंज में तीन चैलेंज को पूरा कर के ये लाभ पा सकते हैं। शाओमी ने वैबसाइट पर पहला चैलेंज पेश कर दिया है। आने वाले दिनों में दो और चैलेंज को भी पेश किया जाएगा।

Xiaomi Mi 11 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर कैसे हैं

इस मोबाइल फोन को यानी Xiaomi Mi 11 Ultra को इंडिया में एंड्राइड 11 पर लॉन्च किया गया है, फोन में आपको एक 6.81-इंच की WQHD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसके अलावा फोन में आपको 480Hz टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है। फोन की डिस्प्ले पर आपको गोरिला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिल रही है, जो एक 1.1-इंच की स्क्रीन है। फोन में आपको यानी Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिल रहा है, साथ ही फोन में Adreno 660 GPU भी मिल रहा है, फोन में एक ही सिंगल 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज मिल रही है। 

Xiaomi Mi 11 Ultra मोबाइल फोन में कैमरा आदि के तौर पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा फोन में आपको एक 48MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। इसके माध्यम से आपको 120x डिजिटल ज़ूम मिलती है। फोन में आपको एक 20MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जो आपको एक होल-पंच पर नजर आने वाला है, जो आपको स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर नजर आने वाला है। 

Xiaomi Mi 11 Ultra में आपको एक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी मिलती है, जो फोन में आपको 67W की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग से लैस है, इसके अलावा फोन में आपको 10W की रिवर्स चार्जिंग भी मिल रही है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo