Xiaomi का नया फोल्डेबल फोन, सैमसंग Galaxy Z Flip-Style जैसे फोल्डेबल फोन पर चल रहा है काम

Xiaomi का नया फोल्डेबल फोन, सैमसंग Galaxy Z Flip-Style जैसे फोल्डेबल फोन पर चल रहा है काम
HIGHLIGHTS

Samsung Galaxy Z Flip यकीनन सबसे पॉलिश फोल्डेबल फोन है जिसे हमने अभी तक देखा है, एक परिचित क्लैमशेल फैक्टर और गैलेक्सी S10e के इनरल्स की पेशकश इसमें नजर आती है

ऐसा लग रहा है कि Xiaomi इस रूट को आगामी फोल्डेबल फोन के साथ भी ले सकता है

Samsung Galaxy Z Flip यकीनन सबसे पॉलिश फोल्डेबल फोन है जिसे हमने अभी तक देखा है, एक परिचित क्लैमशेल फैक्टर और गैलेक्सी S10e के इनरल्स की पेशकश इसमें नजर आती है। ऐसा लग रहा है कि Xiaomi इस रूट को आगामी फोल्डेबल फोन के साथ भी ले सकता है।

ZDNet कोरिया की रिपोर्ट ( XDA-Developers) ने कहा कि Xiaomi ने सैमसंग डिस्प्ले को क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्क्रीन के साथ लाने की ओर ध्यान दे रहा है। यह माना जाता है कि Xiaomi ने गैलेक्सी Z Flip में उपयोग की गई स्क्रीन के साथ ही जाने के लिए कहा है।

आउटलेट यह भी दावा करता है कि Xiaomi एलजी डिस्प्ले से समान स्क्रीन को ही इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि डिस्प्ले निर्माता बीओई और सीएसओटी समान पैनल पेश करते हैं, लेकिन उनके और सैमसंग के बीच की स्क्रीन में गुणवत्ता अलग अलग है।

सैमसंग का यह भी दावा है कि पिछले साल से गैलेक्सी फोल्ड पर नजर आने वाले की तुलना में हिंज बेहतर है। कंपनी विशेष रूप से दावा करती है कि यह नया काज सुनिश्चित करता है कि धूल लचीली स्क्रीन और टिका के बीच नहीं मिल सकती है। कंपनी ने डस्ट-आउट रखने के लिए फाइबर बनाया है। स्पेसिफिकेशंस के लिहाज से इसमें स्नैपड्रैगन 855+ SoC, 8GB रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज है। बाहर की तरफ 12-मेगापिक्सल का कैमरा है।

यह 12-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरे से जुड़ा हुआ है। होल-पंच कटआउट के अंदर एक 10-मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसे अंदर रखा गया है। गैलेक्सी Z फ्लिप में 3,300mAh की बैटरी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वे एंड्रॉइड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 बॉक्स से बाहर चलाते हैं। ऐसा लगता है कि हेडफोन जैक की कमी है, लेकिन कम से कम स्टीरियो लाउडस्पीकर का एक सेट AKG द्वारा ट्यून किया गया है।

नोट: फीचर्ड इमेजेज गैलेक्सी Z flip की हैं

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo