रिपोर्ट: शुरू हुई Whatsapp के इन दो नए फीचर्स की टेस्टिंग

रिपोर्ट: शुरू हुई Whatsapp के इन दो नए फीचर्स की टेस्टिंग
HIGHLIGHTS

व्हाट्सप्प Quick Media Edit फीचर की हो रही टेस्टिंग

WhatsApp इस समय multi-platform system पर कर रहा काम

इस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में iPhone यूज़र्स के लिए बीटा अपडेट जारी कर दिया है और यह अपडेट कई बड़े बदलाव लेकर आया है। अगर बड़े बदलाव की बात करें तो सबसे बड़ी बात यह है कि यूज़र्स 3D Touch के इस्तेमाल से अब प्रोफाइल पिक्चर को सेव नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही अब चैट्स में डाउनोलड से जुड़ीं समस्या के नोटिफिकेशन पिन अलर्ट के तौर पर दिखाई देंगे।

इतना ही नहीं, कंपनी ने Quick Media Edit feature को भी टेस्टिंग के लिए इनेबल कर दिया है। जल्द ही इसके स्टेबल वर्ज़न के आने की उम्मीद की जो रही है। वहीं WABetaInfo की आई एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी एक multi-platform system पर काम कर रही है। इस फीचर की मदद से बिजनेस यूज़र एक ही समय पर दो डिवाइस में अपने एक अकाउंट को चला सकेंगे। WABetaInfo रिपोर्ट का यह कहना है कि व्हाट्सप्प ने 3D टच शार्टकट को हटा दिया है।

iOS और Android प्लेटफॉर्म के लिए "क्विक मीडिया एडिट फीचर" की टेस्टिंग की जा रही है। WhatsApp के लेटेस्ट iOS बीटा के लिए इस फीचर को इनेबल कर दिया गया है। क्विक एडिट मीडिया शॉर्टकट आपके द्वारा इंडिविजुअल चैट या फिर ग्रुप में भेजे गए या रसीव किये हुए मीडिया फाइल को एडिट करने का ऑप्शन आपको देता है।

वहीँ WhatsApp मल्टी-प्लेटफॉर्म सिस्टम को लेकर यह भी रिपोर्ट में सामने आया है कि इस पर भी ऐप का काम जारी है। इस फीचर के आने के बाद यूज़र एक ही समय पर दो डिवाइस या उससे ज़्यादा में भी एक ही अकाउंट को चला सकेंगे।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo