धम्म करके गिरा विवो के 16GB RAM वाले फोन का दाम, 30 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

HIGHLIGHTS

विवो का यह फोन Amazon पर किफायती दाम में उपलब्ध है.

साथ ही बैंक ऑफर्स से अतिरिक्त छूट भी मिल रही है.

यह फोन 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है.

धम्म करके गिरा विवो के 16GB RAM वाले फोन का दाम, 30 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज

Vivo X100 Pro पिछले साल भारतीय बाजार में शानदार स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन कैमरा सिस्टम के साथ लॉन्च हुआ था. MediaTek प्रोसेसर से लैस यह फोन अपने दमदार फीचर्स के चलते काफी सुर्ख़ियों में रहा. अगर आप भी Vivo के फैन हैं और Vivo X100 Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो Amazon आपके लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है. इस प्लेटफॉर्म पर इस डिवाइस पर काफी आकर्षक छूट दी जा रही है. आइए आगे अमेज़न डील के साथ फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स पर नज़र डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo X100 Pro अमेज़न डील

विवो X100 प्रो का 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट Amazon इंडिया पर सिर्फ 59,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 89,999 रुपये है. इसके अलावा, अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 1,799 रुपये तक का Amazon Pay बैलेंस भी मिल सकता है. इतना ही नहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत भी कंपनी 47,200 रुपए तक की छूट पाने का मौका दे रही है. यह ऑफर फिलहाल Asteroid Black कलर ऑप्शन पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 7.3 की रेटिंग, 6 एपिसोड वाली ये लेटेस्ट सीरीज सबको कुचलकर बनी नंबर 1, इस ओटीटी पर मौजूद

Vivo X100 Pro स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

विवो X100 प्रो में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह फोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर और Immortalis-G720 GPU से लैस है. डिवाइस Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें अपग्रेड की सुविधा भी उपलब्ध है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X100 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल फ्रंट कैमरा मौजूद है.

पावर के लिए, इस डिवाइस में 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. सुरक्षा के लिए इसमें अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Panchayat के ‘बिनोद’ और ‘बनराकस’ ने भी इतना नहीं हंसाया होगा, जितना लोटपोट कर देंगी ‘बिट्टू की मम्मी’.. इन फिल्मों-वेब सीरीज में उड़ाया है गर्दा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo