डुअल Pop-Up सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V17 Pro ने ली एंट्री, ये हैं स्पेक्स

डुअल Pop-Up सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V17 Pro ने ली एंट्री, ये हैं स्पेक्स
HIGHLIGHTS

स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित है Vivo V17 Pro

Vivo V17 Pro का Price है Rs 29,990

27 सितम्बर से सेल होगी शुरू

Vivo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन Vivo V17 Pro लॉन्च कर दिया है जो अपने कैमरा की वजह से चर्चा में बना हुआ है। Vivo का latest phone डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आया है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस मौजूद है। Vivo V17 Pro को स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित किया गया है।

Vivo V17 Pro Price in India

Vivo V17 Pro के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट का Price Rs 29,990 रखा गया है और डिवाइस को मिडनाईट ओशन और ग्लेशियर आइस विकल्पों में उतारा गया है। स्मार्टफोन को प्री-ऑर्डर में पेश कर दिया गया है और डिवाइस की सेल 27 सितम्बर को शुरू की जाएगी। डिवाइस को Vivo eshop, Flipkart, Amazon, Paytm Mall और Tata CliQ द्वारा सेल किया जाएगा।

Vivo V17 Pro Specifications

डुअल-सिम Vivo V17 Pro फनटच OS 9.1 पर काम करता है जो एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.65 है। डिवाइस के रियर पैनल पर Corning Glass 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Vivo V17 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC द्वारा संचालित है और इसे 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के बैक पर क्वैड रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है और यह Sony IMX582 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है और इसका अपर्चर f/2.5 है जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम और 10x हाइब्रिड ज़ूम सपोर्ट के साथ आया है। इसके अलावा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और इसे 2 मेगापिक्सल के बोकेह कैमरा के साथ लाया गया है।

फोन के फ्रंट पर 32+8 मेगापिक्सल का डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo V17 Pro को फोटोग्राफी के लिए सुपर नाईट सेल्फी फीचर के साथ लाया गया है। डिवाइस में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Connectivity के लिए डिवाइस में 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, GLONASS, और Beidu विकल्प रखे गए हैं। फोन में 4,100mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 18W डुअल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आया है। Vivo V17 Pro का मेजरमेंट 159 x 74.70 x 9.8 mm है और इसका वज़न 201.8 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo