मात्र 8 हजार में Tecno ला रहा ताबड़तोड़ स्मार्टफोन! मिलेगा iPhone जैसा ये Special Feature, इस जगह होगी Sale

HIGHLIGHTS

Tecno एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2024 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Amazon India द्वारा साझा किए गए टीज़र के मुताबिक टेक्नो का यह हैंडसेट भारत में जल्द ही लॉन्च होगा।

टीज़र के अनुसार यह 90Hz डिस्प्ले और डायनेमिक पोर्ट के साथ आने वाला इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा।

मात्र 8 हजार में Tecno ला रहा ताबड़तोड़ स्मार्टफोन! मिलेगा iPhone जैसा ये Special Feature, इस जगह होगी Sale

Tecno को ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है जो फीचर-पैक्ड होते हैं लेकिन जेब पर भारी नहीं पड़ते। इसके पास कई सारे लाइनअप हैं जो अलग-अलग ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते हैं और उन्हीं में से एक Spark सीरीज भी है। इस लाइनअप में कई बजट फोन्स मौजूद हैं और हाल ही में Tecno ने Spark 20C को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 2024 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Tecno Spark Go 2024 India Launch Details

Amazon India द्वारा साझा किए गए टीज़र के मुताबिक टेक्नो का यह हैंडसेट भारत में जल्द ही लॉन्च होगा। यह पोस्टर स्मार्टफोन के डिजाइन की एक झलक दिखाता है और इसके कुछ फीचर्स पर भी रोशनी डालता है। इस फोन को “Bharat Ka Apna Spark” टैगलाइन दी गई है। 

यह भी पढ़ें: Samsung भारत में लाया 50MP कैमरा वाला Brand – New स्मार्टफोन, कीमत हैरान कर देगी

टीज़र के अनुसार यह 90Hz डिस्प्ले और डायनेमिक पोर्ट के साथ आने वाला इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। इसका डायनेमिक पोर्ट एप्पल की डायनेमिक आइलैंड फ़ंक्शनैलिटी से प्रेरित एक फीचर है। टीज़र में साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर इनकमिंग कॉल्स, चार्जिंग स्टेटस और फेस अनलॉक नोटिफिकेशन जैसे अलर्ट दिखाएगा। 

इस हैंडसेट की सटीक तो अब तक पता नहीं चली है लेकिन टीज़र इमेज दिखाती है कि कंपनी का टार्गेट 8000 रुपए के अंदर का प्राइस सेगमेंट है। यह हैरानी वाली बात नहीं है क्योंकि पिछले साल का Spark Go 2023 स्मार्टफोन 7000 रुपए के अंदर लॉन्च हुआ था। हमें अब तक इस फोन की आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं मिली है क्योंकि टीज़र में केवल “Coming Soon” मेंशन किया गया है। 

यह भी पढ़ें: धमाकेदार iQOO 12 की पहली झलक यहाँ देखें, भारत में इस दिन है launching!

Spark Go 2024 Specs

Spark Go 2024 पिछले हफ्ते ही ग्लोबल बाजारों में लॉन्च हुआ था। इसलिए हम पहले से ही जानते हैं कि इस फोन से क्या उम्मीद की जा सकती है। इसमें एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में आपको USB टाइप-C पोर्ट और 5000mAh बैटरी मिलने की संभावना है। एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होने के बावजूद भी इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है।

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo