HIGHLIGHTS4,030mAh बैटरी से लैस है Mi A3
Realme 5 Pro में दिए गए हैं चार कैमरा
Vostro 3501
Popular tech to stay connected anywhere. Save more on exciting Dell PCs.
Click here to know more
AdvertisementsXiaomi Mi A3 भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में लॉन्च हो चुका है। शाओमी ने बुधवार को दिल्ली में आयोजित इवेंट में स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Mi CC9e का दूसरा वैरिएंट है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, वॉटरड्रॉप नौच, 4,030mAh बैटरी और ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन की टक्कर नए Realme 5 Pro से होगी और आज हम दोनों ही फोंस की स्पेसिफिकेशन के बीच तुलना करने जा रहे हैं।
Mi A3 को शुरूआती कीमत Rs.12, 999 में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको बेस वैरिएंट 4GB RAM + 64GB storage variant मिलता है। वहीँ इसका 6GB RAM + 128GB वैरिएंट Rs.15, 999 में लॉन्च किया गया है। Realme 5 Pro की कीमत की बात करें तो डिवाइस के 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 13,999 रखी गई है, जबकि 6GB रैम+64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 में पेश किया गया है वहीं बात करें 8GB रैम+128GB वैरिएंट की तो इसकी कीमत Rs 16,999 रखी गई है।
Mi A3 में आपको 6.08-inch HD+ Dot Notch screen Super AMOLED मिलती है। यह फ़ोन in-display fingerprint sensor के साथ आता है। यूज़र्स को डिवाइस की दोनों साइड Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। Mi A3 पिछले Mi A2 का ही अपग्रेडेड वर्ज़न है। Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को नए क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसके कलर वैरिएंट की बात करें तो डिवाइस को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू विकल्प में उतारा गया है।
Mi A3 को कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप एक साथ पेश किया है। इसमें आपको एक 48-megapixel primary Sony IMX586 sensor अपर्चर f/1.79 lens, 8-megapixel secondary sensor 118-degree wide-angle और अपर्चर f/1.79 lens के साथ, डेप्थ सेंसिंग के लिए 2-megapixel tertiary sensor मिलता है। स्मार्टफोन में 32-megapixel selfie camera अपर्चर f/2.0 lens के साथ दिया गया है। Realme 5 Pro में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स काप्तुएर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है। कैमरा ऐप में नाईटस्केप मोड, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सोनी का IMX471 सेंसर दिया गया है।
Xiaomi Mi A3 Qualcomm Snapdragon 665 SoC,Adreno 610 GPU से लैस है और यह 6GB of LPDDR4X RAM का साथ आता है। परफॉरमेंस की बात करें तो Realme 5 Pro को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 AIE, एड्रेनो 616 के साथ लॉन्च किया गया है और फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है। सिस्टम बूस्ट, गेम बूस्ट और ऐप बूस्ट के लिए डिवाइस में हाइपर बूस्ट 2.0 मिल रहा है।
Xiaomi Mi A3 में 4,030 mAh बैटरी दी गयी है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसमें आपको USB Type-C port, और 3.5mm audio jack मिलता है। Mi A3 में IR blaster, P2i coating भी दी गयी है। Realme 5 Pro में 4035mAh की बैटरी मिल रही है जो VOOC 3.0 चार्ज सपोर्ट करती है और बॉक्स में 20W टाइप-C चार्जर भी मिल रहा है। Realme 5 सीरीज़ को स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन दिया गया है। स्मार्टफोन को ColorOS 6 के साथ लॉन्च किया गया है।
Price: |
![]() |
Release Date: | 21 Aug 2019 |
Variant: | 64GB , 128GB |
Market Status: | Launched |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार