स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony जल्द ही अपना अगला स्मार्टफोन पेश कर सकती है जो कि Sony Xperia 20 है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अपकमिंग सोनी फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम में आ सकता है। इसके साथ ही कंपनी Sony Xperia 20 स्मार्टफोन को एक मिड रेंज फ़ोन के तौर पर पेश कर सकती है।
Sony Xperia 20 के कई स्पेक्स सामने आ चुके हैं। इन लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनी एक्सपीरिया 20 स्मार्टफोन में 6.0 इंच का एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। इसके साथ ही Sony Xperia 20 में दो स्टोरेज वैरिएंट्स के शामिल होने की खबर आ रही है। इन वैरिएंट्स में 64 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है।
कैमरा का खुलासा भी लीक रिपोर्ट्स से हो चुका है। हाल ही में आयी रिपोर्ट्स के मुताबिक Sony Xperia 20 में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर हो सकते हैं। आपको बता दें जापानी ब्लॉग SumahoInfo ने इस नई लीक को शेयर किया है।
लीक की मानें तो सोनी एक्सपीरिया 20 का डाइमेंशन 158x69x8.1 मिलीमीटर हो सकता है। वहीँ अगर इस फ़ोन के लॉन्च की बात करें तो सितंबर 2019 में IFA 2019 के दौरान कंपनी अपने नए स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। फ़ोन के फ्रंट कैमरा या बैटरी की फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें।