Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला स्पेशल फोन, Galaxy Z Fold 7 को भी दे दिया पीछे, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Samsung ने लॉन्च किया मुड़ने वाला स्पेशल फोन, Galaxy Z Fold 7 को भी दे दिया पीछे, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन

Samsung ने चीन में अपना नया प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung W26 पेश किया है. यह डिवाइस ग्लोबल मार्केट में बेचे जाने वाले Galaxy Z Fold 7 का चीन-एक्सक्लूसिव वर्जन माना जा रहा है. कंपनी ने इसमें कुछ अहम डिजाइन बदलाव किए हैं, जिससे यह अपने इंटरनेशनल मॉडल की तुलना में और भी लग्ज़री अनुभव देता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

डिजाइन और कलर ऑप्शन्स

Samsung W26 को दो शानदार कलर ऑप्शन्स – रेड और ब्लैक में लॉन्च किया गया है. दोनों वेरिएंट्स में गोल्ड फ्रेम और कैमरा मॉड्यूल पर गोल्ड ट्रिम दिया गया है, जो इसे एक लक्ज़री लुक देता है. साइज़ और वजन की बात करें तो यह Z Fold 7 के बराबर है, जिसकी मोटाई 8.9mm और वजन 215 ग्राम है.

स्पेसिफिकेशन्स और नया फीचर

फीचर्स की बात करें तो W26 के स्पेसिफिकेशन लगभग Z Fold 7 जैसे ही हैं, लेकिन इसमें एक नया और खास फीचर जोड़ा गया है जो सैटेलाइट कॉलिंग और मैसेजिंग सपोर्ट है. यह सुविधा फिलहाल केवल चीन के अंदर ही काम करेगी और आपातकालीन परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

यह फोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस है और इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जो शानदार फोटोग्राफी अनुभव प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 5 मिनट की सबसे डरावनी फिल्म, हर पल बना रहता है खौफ का माहौल, IMDb रेटिंग 8.6

रैम, स्टोरेज और कीमत

सैमसंग ने इस डिवाइस को हाई-एंड यूजर्स के लिए डिजाइन किया है. इसमें 16GB रैम स्टैंडर्ड के तौर पर दी गई है, जबकि Z Fold 7 में 12GB रैम मिलती है. स्टोरेज के लिए दो विकल्प – 512GB और 1TB उपलब्ध हैं. 512GB वेरिएंट की कीमत 16,999 युआन (लगभग 2,11,000 रुपए) रखी गई है, जबकि 1TB मॉडल की कीमत 18,999 युआन (लगभग 2,35,000 रुपए) है.

प्रीमियम अनबॉक्सिंग एक्सपीरियंस

Samsung W26 के साथ कंपनी एक प्रीमियम अनबॉक्सिंग अनुभव भी दे रही है. इसके बॉक्स में Kevlar केस, चार्जिंग केबल और पावर एडाप्टर शामिल हैं, जो आजकल के ज्यादातर फ्लैगशिप फोन्स में नहीं मिलते.

चीन में ही क्यों लॉन्च किया गया W26?

सैमसंग कई वर्षों से चीन में अपनी W-सीरीज़ को China Telecom के साथ साझेदारी में लॉन्च करता आ रहा है. यह सीरीज़ चीन में एक स्टेटस सिंबल के रूप में जानी जाती है और लोकल हाई-एंड यूज़र्स पर केंद्रित है. यही कारण है कि सैमसंग W26 को केवल चीन के लिए एक्सक्लूसिव रखेगा और इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च करने की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड 5G डेटा वाला सबसे सस्ता Airtel Recharge Plan, कॉलिंग के साथ 22 से ज्यादा OTT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo