Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

Samsung ने कर दिया धमाका, अब बजट फोन वाले भी बोलेंगे ‘Hi Gemini’, बस एक बटन दबाओ और देखो AI का कमाल

Samsung अब अपने Galaxy A सीरीज़ के स्मार्टफोन्स में भी Gemini AI असिस्टेंट की सुविधा ला रहा है। पहले यह फीचर सिर्फ महंगे और फ्लैगशिप Galaxy S सीरीज़ के फोन में ही मौजूद था, लेकिन अब कंपनी ने इसे A सीरीज़ के कुछ मॉडल्स में भी शामिल कर लिया है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Gemini सिस्टम कैसे करता है काम

एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए यूज़र्स अब अपने फोन के साइड बटन को लंबे समय तक दबाकर सीधे Gemini AI को लॉन्च कर पाएंगे। यह अपडेट फिलहाल Galaxy A56 5G, A36 5G और A26 5G फोन्स के लिए शुरू किया गया है। Gemini की मदद से यूज़र वॉइस कमांड देकर कई काम कर सकते हैं जैसे कैलेंडर चेक करना, गिफ्ट आइडिया जनरेट करना या नज़दीकी रेस्टोरेंट ढूंढना। इसके अलावा यह AI असिस्टेंट ऐप्स के बीच भी एक साथ काम कर सकता है, जैसे Google Maps से कोई लोकेशन ढूंढकर उसे Samsung Messages के ज़रिए शेयर करना।

यह भी पढ़े: iPhone 16 के दाम में भारी कटौती, Amazon Summer Sale में मिल रहा बेहद सस्ता, देखें पूरी डील

फोन में Gemini को कैसे करें इंस्टॉल

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूज़र को सबसे पहले अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्ज़न में अपडेट करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर ‘Advanced Features’ के अंदर ‘Side Key’ में जाना होगा, और वहां “Press and Hold” ऑप्शन में “Launch assistant app” को सिलेक्ट करना होगा। अगर Gemini इंस्टॉल है, तो उसे डिफॉल्ट असिस्टेंट के तौर पर चुन सकते हैं।

यह भी पढ़े: जल्द आ रहा Samsung का सबसे पतला फोन, Galaxy S25 Edge की लॉन्च डेट हुई लीक, देखें डिटेल्स

कब रिलीज होगा अपडेट

Samsung के मोबाइल एक्सपीरियंस डिविज़न के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट Jay Kim ने बताया कि यह अपडेट मई 2025 की शुरुआत से दुनिया भर में रोलआउट हो रहा है और आने वाले समय में और भी Galaxy A मॉडल्स को इसमें शामिल किया जाएगा।

One UI 7 अपडेट और इसकी खासियत

सिर्फ Gemini ही नहीं, Samsung का One UI 7 अपडेट भी यूज़र्स के अनुभव को बेहतर बना रहा है। Android 15 पर आधारित यह नया इंटरफेस अप्रैल 2025 से रोलआउट हो चुका है। मई और जून में इसे कई डिवाइसेज़ जैसे Galaxy Z Fold, Tab S9, Galaxy S22, S21 और A सीरीज़ के कई मॉडल्स तक पहुँचाया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo