Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही आने लगे S26 सीरीज के रूमर्स, S26 Plus का पत्ता काटेगा Galaxy S26 Edge?

HIGHLIGHTS

कंपनी ने 13 मई को अपना लेटेस्ट और सबसे पतला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था।

इस फोन की सेल शुरू होने से भी पहले ही ये अफवाहें आने लगी हैं कि सैमसंग अपने अगले Edge फोन पर काम कर रहा है।

आइए देखते हैं अगले साल Galaxy S26 Edge से क्या उम्मीद की जा सकती है।

Galaxy S25 Edge लॉन्च होते ही आने लगे S26 सीरीज के रूमर्स, S26 Plus का पत्ता काटेगा Galaxy S26 Edge?

अगर आप इंस्टाग्राम ट्रेंड्स पर नज़र रखते हैं तो शायद आपने “Done with your ex” वाली रील्स जरूर देखी होंगी। ऐसा लगता है कि Samsung ने इस ट्रेंड को सीरियस ले लिया है। कंपनी ने 13 मई को अपना लेटेस्ट और सबसे पतला स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च किया था, और इस फोन की सेल शुरू होने से भी पहले ही ये अफवाहें आने लगी हैं कि सैमसंग अपने अगले Edge फोन पर काम कर रहा है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अफवाहों के मुताबिक, Samsung Galaxy S26 Edge संभावित तौर पर Plus मॉडल की जगह लेगा। इसका मतलब है कि S26 लाइनअप फिर से तीन डिवाइसेज तक सीमित रहेगा। आइए देखते हैं अगले साल Galaxy S26 Edge से क्या उम्मीद की जा सकती है।

Galaxy S26 Plus की जगह लेगा S26 Edge?

फिलहाल Galaxy S25 सीरीज में 4 मॉडल मौजूद हैं, लेकिन 2026 में यह लाइनअप बदल सकता है। TheLec.net की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने Galaxy S26 सीरीज का अर्ली डेवलपमेंट शुरू कर दिया है। इंटरनली इस प्रोजेक्ट को “NPA” कोडनेम दिया गया है।

यह भी पढ़ें: आधे दाम में मिल रहा इस Samsung फोन का 256GB वाला वैरिएंट, और कहीं नहीं मिलेगा इतना सस्ता!

जो लोग इस बारे में नहीं जानते उनके लिए बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस25 एज का अनावरण किया है, यह फोन अपनी अल्ट्रा-स्लिम प्रोफाइल और दमदार स्पेसिफिकेशन की वजह से पहले से ही लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, अब तक “NPA” को लेकर ऐसा लगता है कि सैमसंग इसमें स्टैंडर्ड, एज और अल्ट्रा वैरिएंटस को शामिल करेगा। हालांकि, अगर S25 Edge उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, तो संभावना है कि कंपनी फिर से इसके बजाए Plus मॉडल पर स्विच कर सकती है।

Galaxy S26 लाइनअप लीक्स

एक पिछली अफवाह से यह संकेत मिला कि सैमसंग अगली Galaxy S-सीरीज के लिए चार डिवाइसेज पर काम कर रही है। एक खास ध्यान देने वाली बात यह है कि सैमसंग कथित तौर पर S26 रेंज के लिए चार अलग तरह की OLED डिस्प्ले तैयार कर रहा है। कुल मिलाकर अभी किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: फिर से शुरू हो रहा IPL! Free में TV और फोन पर देखने के लिए अभी कर लें ये काम

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo