लॉन्च से पहले ही जानें क्या iPhone 16e के आगे टिक पायेगा Samsung Galaxy S25 FE 5G, प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स की तुलना
Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन को आगामी Galaxy Event में 4 सितम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। सैमसंग के इस फोन को एक Flagship Design में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन के बहुत से फीचर भी सामने आ चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि Samsung के इस फोन को इसी सीरीज के प्रीमियम मॉडल्स के स्थान पर किफायती दाम में लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक इस फोन को लेकर बहुत से रुमर्स और लीक आदि सामने आ चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि Samsung के इस फोन को पुराने फोन के मुकाबले कई अपग्रेड्स पर लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, क्या इन अपग्रेड्स के साथ यह iPhone 16e ओ पीछे छोड़ सकता है? आज हम इसकी बारे में चर्चा करने वाले हैं। यहाँ हम इन दोनों ही फोन्स के प्राइस से लेकर स्पेक्स और फीचर आदि की तुलना देखने वाले हैं। अभी Samsung Galaxy S25 FE को लॉन्च होना बाकी है, ऐसे में आपको पहले ही पता चल जाने वाला है कि आपको इस फोन को खरीदना चाहिए कि नहीं।
SurveySamsung Galaxy S25 FE बनाम iPhone16e का डिजाईन और डिस्प्ले
Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन में पिछले मॉडल के डिजाईन को ही रखा जाने वाला है। फोन में ग्लास बैक भी हो सकता है। इसके साथ साथ फोन में एल्युमीनियम फ्रेम के साथ साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ अन्य बहुत से फीचर आदि भी मिलेंगे। इस फोन में डिस्प्ले पर Gorilla Glass Victus+ का प्रोटेक्शन देने वाला है। फोन में IP68 रेटिंग भी मिल रही है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बनाने वाली है। दूसरी ओर, अगर iPhone 16e को द्केहते हैं तो यह फोन iPhone 14 के डिजाईन से लैस है, हालाँकि, इसमें मैट ग्लास वाला रियर पैनल भी मिल रहा है। इसके साथ साथ फोन में आपको एल्युमीनियम फ्रेम के साथ साथ एक ही सिंगल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है।
डिस्प्ले की बात करें तो Samsung Galaxy S25 FE को कंपनी 6.7-इंच की Dynamic AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च करने वाला है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होने वाली है, इसके साथ साथ फोन में 1900 निट्स की ब्राइटनेस भी होगी। वहीँ, अगर iPhone 16e ओ देखा जाये तो इस फोन में एक 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, इसमें 1200 निट्स की ब्राइटनेस दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: Realme 15T Launched: 7000mAh बैटरी, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया नया धुरंधर फोन, जानिए कितने में हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy S25 FE बनाम iPhone 16e कैमरा की तुलना
Samsung Galaxy S25 FE को देखा जाये तो इस फोन में Samsung Galaxy S24 FE वाला ही ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। इस फोन को कंपनी एक 50MP का मेन कैमरा के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 8MP का टेलीफोटो लेंस के साथ लॉन्च कर सकती है। सैमसंग फोन में एक 10MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। वहीँ, दूसरी ओर कंपनी iPhone 16e को एक 48MP का फ्यूज़न मेन कैमरा के साथ लॉन्च कर चुकी है। इस फोन में एक 12MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
Samsung Galaxy S25 FE बनाम iPhone 16e की परफॉरमेंस और बैटरी
Samsung Galaxy S25 FE को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर हो सकता है, इसमें 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज हो सकती है। इसके अलावा अगर iPhone 16e को देखा जाये तो इस फोन में एक A18 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 8GB की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
बैटरी को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन को कंपनी 4900mAh की बैटरी पर लॉन्च कर सकती है। iPhone 16e को कम्पाई एक 4005mAh की बैटरी पर लॉन्च कर चुकी है, जो 20W की चार्जिंग के साथ आती है।
Samsung Galaxy S25 FE बनाम iPhone 16e का इंडिया प्राइस
Samsung Galaxy S25 FE को कंपनी की और से लगभग लगभग 60000 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि, अगर iPhone 16e को देखते हैं तो इसे कंपनी ने 128GB स्टोरेज मोडल में 59,990 रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च किया जा चुका है। ऐसे में आप इन दोनों ही फोन्स के बीच में अंतर मिल चुके हैं। अब आप जानते है कि आखिर आपको सैमसंग के फोन को लॉन्च के बाद खरीदना चाहिए कि नहीं।
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile