Samsung Galaxy M32 5G के लॉन्च से पहले लीक हुई फोन की कीमत, जानिए

Samsung Galaxy M32 5G के लॉन्च से पहले लीक हुई फोन की कीमत, जानिए
HIGHLIGHTS

Samsung कल यानि 25 अगस्त को भारत में Samsung Galaxy M32 5G फोन लॉन्च कर रहा है

Galaxy M42 5G कंपनी का दूसरा M-सीरीज स्मार्टफोन है जो 12 5G बैंड को सपोर्ट करेगा

गैलेक्सी एम32 5जी फोन की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी

स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) कल यानि 25 अगस्त को भारत में एक नया और शानदार फीचर वाला फोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने इस फोन का नाम Samsung Galaxy M32 5G रखा है। गैलेक्सी M42 5G के बाद, यह दक्षिण कोरियाई कंपनी का दूसरा M-सीरीज स्मार्टफोन है जो 12 5G बैंड को सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह कम खर्चीला 5G स्मार्टफोन होगा, जो बाजार में मौजूद अन्य 5G स्मार्टफोन को चुनौती देगा। हालांकि, इस फोन के लॉन्च से पहले IANS डिवाइस की कीमत और सेल डिटेल्स लीक हो गई है। यह भी पढ़ें: Google ने प्ले स्टोर से हटाए ये 8 खतरनाक Apps, अपने फोन से फौरन कर दें डिलीट

सैमसंग गैलेक्सी M32 5G की भारत में कीमत (Samsung Galaxy M32 5G Price in India)

नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गैलेक्सी एम32 5जी (Samsung Galaxy M32 5G) फोन की कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी। हैंडसेट की सेल 2 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि कंपनी ने आधिकारिक कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, इसलिए यह कीमत उम्मीद के मुताबिक है। असली कीमत कल फोन की लॉन्चिंग के बाद पता चलेगी। यह दो रंगों, काले और नीले रंग में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Exclusive: Helio G96 के साथ आने वाला पहला फोन होगा Realme 8i, रेंडर से मिली ये जानकारी

Samsung Galaxy M32 5G के स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी एम32 5जी (Samsung Galaxy M32 5G) फोन में 6.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है जो 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन प्रदान करता है। फोन में Dimensity 720 चिपसेट है। यह फोन 6GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ आ सकता है। Galaxy M32 5G फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Vivo X60 5G को अब खरीदें केवल Rs 1697 की EMI में, अपने शानदार अल्ट्रा स्लिम डिज़ाइन से है इसकी पहचान

फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। यह फोन One UI 3.1 आधारित Android 11 OS M32 5G पर प्री-इंस्टॉल होगा। इसमें अतिरिक्त स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। गैलेक्सी M32 5G गैलेक्सी A32 5G फोन के रीब्रांडेड वर्जन के रूप में आएगा, जिसे आधिकारिक तौर पर दिसंबर में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: Truke's Born To Game TWS series, BTG 1 & BTG 2 लॉन्च, देखें 1999 रुपये वाले इन बड्स का फर्स्ट इम्प्रैशन

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo