Samsung लाया सुनहरी डील्स, Galaxy F06 से लेकर A55 तक, इन सस्ते-महंगे फोन्स पर झमाझम बरस रहे ऑफर्स
अगर आप Samsung Galaxy स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और सही मौके का इंतज़ार कर रहे थे, तो अब समय आ गया है। सैमसंग ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy A, M और F सीरीज़ के कई स्मार्टफोन्स पर भारी छूट की घोषणा की है। यह लिमिटेड पीरियड ऑफर 1 मई 2025, यानी आज से शुरू हो रहा है और स्टॉक रहने तक जारी रहेगा। ये ऑफर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन स्टोर्स, दोनों पर उपलब्ध रहेंगे।
SurveyGalaxy A55 और A35 पर सबसे बड़ी छूट
Galaxy A55 5G, जिसकी असली कीमत 42,999 रुपए है, अब केवल 26,999 रुपए में उपलब्ध होगा। यह फोन प्रीमियम लुक के साथ मेटल फ्रेम और दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ सुरक्षा के साथ आता है। वहीं, Galaxy A35 की कीमत 33,999 रुपए से घटाकर 19,999 रुपए कर दी गई है।
दोनों फोन्स में IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, 6.6 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और विज़न बूस्टर जैसे फीचर्स हैं। कैमरे की बात करें तो A55 में 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 12MP अल्ट्रा-वाइड और 32MP सेल्फी कैमरा है। A35 में 50MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 13MP फ्रंट कैमरा है। A55 में Exynos 1480 और A35 में Exynos 1380 प्रोसेसर है, जो 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें: Prime Day 2025: इस जुलाई लौट रही साल की सबसे बड़ी सेल, छप्परफाड़ ऑफर्स देख खुशी से फुले नहीं समाएंगे
Galaxy M और F सीरीज़ के फोन्स पर भी आकर्षक छूट
Galaxy M16 अब 10,749 रुपए में और M06 फोन 8,199 रुपए में उपलब्ध होगा। दोनों में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। M16 में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और स्लिम 7.9mm डिज़ाइन है। M06 में भी 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर है।
Galaxy M35 की कीमत 24,499 रुपए से घटाकर 13,999 रुपए कर दी गई है। इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी, 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले और Exynos 1380 प्रोसेसर मिलता है। यह OIS और नाइटोग्राफी फीचर्स के साथ आता है।
F सीरीज़ के तहत, Galaxy F16 अब 10,749 रुपए में और F06 हैंडसेट 8,199 रुपए में उपलब्ध होगा। F06 भारत के सबसे किफायती 5G फोन्स में से एक है। यह 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा और MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है।
स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका!
सैमसंग की यह सीमित समय वाली सेल उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका है, जो बजट में प्रीमियम फीचर्स वाले 5G फोन की तलाश में हैं। स्टॉक सीमित है, तो जल्दी करें!
यह भी पढ़ें: Samsung के तीन बार मुड़ने वाले फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर बड़ी जानकारी लीक
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile