Redmi Note 8T क्वाड कैमरा, स्नैपड्रैगन 665 AIE SoC के साथ हुआ लॉन्च

Redmi Note 8T क्वाड कैमरा, स्नैपड्रैगन 665 AIE SoC के साथ हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

Rs 14,065 से शुरू है कीमत

क्वाड कैमरा से है लैस

Xiaomi ने यूरोपीय बाज़ार में Redmi Note 8T स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Redmi Note 8T को 179 Euros (Rs 14,065 लगभग) में लॉन्च किया गया है और इस वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 199 Euros (Rs 15,670 लगभग) में लॉन्च किया गया है और 4GB रैम तथा 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 249 Euros (Rs 19,565 लगभग) रखी गई है।

Redmi Note 8T मूनशैडो ग्रे, स्टारस्केप ब्लू और मूनलाइट वाइट विकल्प में आया है और 8 नवम्बर से स्पेन तथा फ्रांस में 13 नोवेम्बर से सेल किया जाएगा, इसके अलावा 15 नोवेम्बर से जर्मनी में उपलब्ध होगा। जल्द ही डिवाइस को UK, नीदरलैंड, बेल्जियम और अन्य बाज़ारों में सेल किया जाएगा।

Redmi Note 8T में 6.३ इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 88.3 प्रतिशत है। डिस्प्ले में सनलाइट मोड, नाईट मोड और रीडिंग मोड को रखा गया है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 AIE SoC द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो 610 GPU का साथ दिया गया है और फोन में 4GB LPDDR4X रैम दी गई है। Redmi Note 8T में 128GB स्टोरेज मिलेगा जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का 120° अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिला है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिला है। फ्रंट कैमरा में AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट मोड, पनोरमा सेल्फी और फेस अनलॉक सपोर्ट मिल रहा है।

Redmi Note 8T एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है और फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 18W और Quick Charge 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB-टाइप C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। इसका मेजरमेंट 158.3 x 75.3 x 8.35mm और वज़न 190 ग्राम है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo