रिपोर्ट: Redmi K20 Android 10 अपडेट अक्टूबर 2019 तक किया जा सकता है रोल आउट

रिपोर्ट: Redmi K20 Android 10 अपडेट अक्टूबर 2019 तक किया जा सकता है रोल आउट
HIGHLIGHTS

Redmi K20 को अक्टूबर में मिल सकता है Android 10 अपडेट

Android 10 अपडेट के साथ आ सकता है डार्क मोड

Google के Android 10 स्टेबल बिल्ड को आधिकारिक तौर पर Pixel और Essential phones के लिए इस महीने की शुरुआत में उपलब्ध कराया गया था। अगली पीढ़ी का Android OS dark mode और कई बदलाव के साथ आता है। वहीँ Redmi K20 Pro को Android 10 आधारित लेटेस्ट MIUI 10 update मिल रहा है लेकिन यह केवल बीटा यूज़र्स के लिए ही है। वहीँ अब Redmi K20 के लिए भी यह अपडेट अगले महीने तक आ सकता है। आपको बता दें कि AusDroid की रिपोर्ट्स द्वारा ही ये जानकारी सामने आयी है।

Android 10 update यूज़र्स के लिए फ़ोन में नए नेविगेशन जेस्चर लेकर आएगा जो iOS gestures की तरह ही होगा। इसमें new chat bubbles, और प्राइवेसी, सेक्योरिटी आधारित बदलाव भी शामिल हैं। Digital Wellbeing में आपको नया फोकस मोड मिलता है। साथ ही Family Link भी आपको मिलता है जिसके ज़रिये अभिभावक अपने बच्चों के लिए लिमिट सेट कर सकते हैं। Android 10 साधारण नोटिफिकेशन कंट्रोल के साथ Smart Reply का ऑप्शन भी लेकर आता है।

Redmi K20 Specifications

Redmi K20 को भी 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे भी HDR सपोर्ट दिया गया है। फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।

इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 730 द्वारा संचालित किया गया है जिसे 8nm प्रोसेस पर बनाया गया है। K20 में भी K20 Pro जैसी 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेड्मी के20 मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है और पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इसमें 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है।

Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए टाइप C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और ड्यूल फ्रीक्वेंसी GPS मिल रहा है और फोन को स्प्लैश प्रुफ बनाने के लिए P2i सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo