Realme X और Realme 3i आज होने वाले हैं लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

Realme X और Realme 3i आज होने वाले हैं लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम

Realme X और Realme 3i मोबाइल फोंस को आज भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। अगर हम Realme X मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, और इसे चीन में पहले ही मई महीने में लॉन्च किया जा चुका है। हालाँकि भारत में इस मोबाइल फोन के लॉन्च को लेकर काफी इंतज़ार किया जा रहा था लेकिन आज वो समय आ पहुंचा है जब इस मोबाइल फोन को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। आज हम इसी बात को जानने वाला हैं कि आखिर कैसे इस मोबाइल फोन के स्पेक्स चीन में मॉडल से अलग होने वाली हैं। इसके अलावा आपको कौन से लॉन्च ऑफर मिलने वाले हैं, और इसके साथ ही एक नया मोबाइल फोन जिसे बजट मोबाइल फोन श्रेणी में लॉन्च किया जाने वाला है, वह भी भारत में अपने कदम रखेगा। इस मोबाइल फोन को Realme 3i का नाम दिया जा रहा है। 

Realme X, Realme 3i लॉन्च लाइव स्ट्रीम 

Realme X और Realme 3i मोबाइल फोंस को आज दोपहर 12:30PM पर भारत में लॉन्च किया जाने वा है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इन मोबाइल फोंस की लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाने वाली है। आपको बता देते हैं कि आप कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर आप इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग दी जाने वाली है। ऐसा सामने आ रहा है कि इस इवेंट के दौरान ही इन फोंस यानी Realme X और Realme 3i की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल्स भी यहीं पर आपको मिलने वाली हैं। 

Realme X स्पेसिफिकेशंस

Realme X में 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि सैमसंग की AMOLED फुल स्क्रीन डिस्प्ले है और इसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.2 प्रतिशत है और इसे 5th जनरेशन गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.2 GHz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट द्वारा संचालित है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो कि Sony IMX586 का 48 मेगापिक्सल का कैमरा है और दूसरा 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है जिसे LED फ़्लैश के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन की खासियत इसका पॉप-अप सेल्फी कैमरा है जिसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।

इसके अलावा, Realme X एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 UI पर काम करता है और स्मार्टफोन में 3765mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme 3i के अनुमानित स्पेसिफिकन्स

इसके अलावा, ड्यूयल कैमरा सेटअप को वर्टिकली रखा गया है। रियलमी साथ ही Realme 3i चैलेंज भी शुरू कर रहा है, जिससे डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी की ओर इशारा जाता है। हैंडसेट में 4,230 mAh की बैटरी दी गई है और फोन को हीलियो P60 प्रॉसेसर के साथ लाया गया है। 

लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि डिवाइस एंडरोइड पाई पर लॉन्च किया जाएगा और फोन में 4GB रैम मिलेगी। फ्लिपकार्ट टीज़र पेज से फोन में मिलने वाली 6.22 इंच की वॉटररड्रॉप नौच डिस्प्ले का भी खुलासा हुआ है। Realme 3i फोन Realme 3 का निचला वर्जन होगा, जिसे पिछले साल Rs 8,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। Realme 3i की कीमत Rs 8,000 से कम हो सकती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo