HIGHLIGHTSऐसा सामने आ रहा है कि Realme 7 5G मोबाइल फोन में आपको 5000mAh क्षमता की बैटरी मिलने वाली है
हालाँकि इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 30W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाली है
इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि इस मोबाइल फोन में आपको 5G सपोर्ट मिलने वाली है
Vostro 3501
Popular tech to stay connected anywhere. Save more on exciting Dell PCs.
Click here to know more
AdvertisementsRealme 7 5G मोबाइल फोन को 19 नवम्बर को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान UK के बाजार में लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने इस बात की घोषणा Realme UK के ट्विटर हैंडल से की है। इसके अलावा एक पोस्टर को भी यहाँ सामने रखा गया है, जिसके माध्यम से इस मोबाइल फोन के फ्रंट को देखा जा सकता है। अगर हम Realme 7 सीरीज की बात करें तो आपको बता देते है कि इस Realme की इस सीरीज में Realme 7, Realme 7 Pro और Realme 7i स्मार्टफोंस आते हैं। हालाँकि अभी तक कोई भी मॉडल 5G कनेक्टिविटी के साथ नहीं आता है। हालाँकि अभी तक कंपनी की ओर से Realme 7 5G को लेकर कोई भी डिटेल सामने नहीं रखी गई है। लेकिन एक जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि जिसमें इसे रीबैज Realme V5 कहा जा रहा है।
Realme UK की ओर से किये गए ट्विट से जानकारी मिल रही है कि इस मोबाइल फोन को 19 November 10AM GMT पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसका मतलब है कि इसे 3:30PM IST पर UK में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाने वाला है। इस मोबाइल फोन के लॉन्च को कंपनी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से लाइव स्ट्रीम किया जाने वाला है।
Tune into the realme UK Livestream launch of #realme75G and our #realDeals Black Friday event.
— realme UK (@realmeUK) November 11, 2020
19.11.20 at 10 AM GMT. https://t.co/tnqHWSDBei
हालाँकि कीमत के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया है। लेकिन अभी हाल ही में आये लीक और अफवाह दर्शा रही है कि इस मोबाइल फोन की कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में CNY 1,499 यानी लगभग Rs 17,000 होने वाली है, इसके अलावा अगर आप इसका 8GB रैम और 128GB मॉडल लेते हैं तो यह आपको CNY 1,899 यानी लगभग Rs 21,400 होने वाली है। हालाँकि यह इस मोबाइल फोन की चीनी कीमत है लेकिन इसके आसपास ही इस लीक के माध्यम से इसे लॉन्च किया जा सकता है।
Realme ने इस साल भारत में सितंबर में Realme 7 और Realme 7 Pro स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था। अब रियलमी स्मार्टफोन को Realme RMX2111 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है और डिवाइस को थायलैंड में NBTC अथॉरिटी का अप्रूवल मिला है। याद दिला दें, Realme V5 को चीन में अगस्त में लॉन्च किया था जिसे RMX2111 मॉडल नंबर दिया गया था। Realme 7 5G को ग्लोबल मार्केट में रीब्रांडेड Realme V5 की तरह लॉन्च किया जा सकता है।
NBTC सर्टिफिकेशन से डिवाइस का मोनिकर सामने आया है और यह भी पता चला है की डिवाइस 5G कनैक्टिविटी के साथ आएगा। इसके अलावा, NBTC सर्टिफिकेशन से आगामी Realme 7 5G स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। रीबैज फोन की वजह से Realme 7 5G को सभी स्पेक्स Realme V5 5G जैसे मिल सकते हैं। इसलिए उम्मीद है कि Realme 7 5G में 6.52 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक Dimensity 720 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगा और इसे 6GB LPDDR4X रैम तथा 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।
फोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.45 है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन एंडरोइड 10 OS पर काम करेगा। हैंडसेट में साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर और 3.5mm हैडफोन जैक दिया जाएगा।
Release Date: | 11 Dec 2020 |
Variant: | 128GB6GBRAM |
Market Status: | Rumoured |
टॉप प्रोडक्ट्स
पोपुलर मोबाइल फोंस
सारे पोस्ट देखेंहॉट डील्स
सारे पोस्ट देखेंDigit caters to the largest community of tech buyers, users and enthusiasts in India. The all new Digit in continues the legacy of Thinkdigit.com as one of the largest portals in India committed to technology users and buyers. Digit is also one of the most trusted names when it comes to technology reviews and buying advice and is home to the Digit Test Lab, India's most proficient center for testing and reviewing technology products.
हम 9.9 लीडरशिप के तौर पर जाने जाते हैं! भारत की एक अग्रणी मीडिया कंपनी के निर्माण और प्रगतिशील उद्योग के लिए नए लीडर्स को करते हैं तैयार