Oppo के इस फोन पर Jio दे रहा है 7000 रुपये के बड़े फायदे, देखें पूरा Jio Offer

Oppo के इस फोन पर Jio दे रहा है 7000 रुपये के बड़े फायदे, देखें पूरा Jio Offer
HIGHLIGHTS

Oppo स्मार्टफोन AI ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16.55cm HD+ स्क्रीन के साथ आता है

Oppo A15 का 3GB रैम मॉडल ग्राहकों के लिए विशेष रियायती मूल्य पर उपलब्ध होगा

Oppo A15 के 3GB रैम मॉडल को 999 रुपये के सपोर्ट के साथ 9,991 रुपये में खरीदा जा सकता है

ओप्पो (Oppo) ने एक विशेष ग्राहक लाभ कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए देश के नंबर एक दूरसंचार ऑपरेटर जियो (Reliance Jio) के साथ हाथ मिलाया है। इस प्रोग्राम के तहत Oppo A15 के 3GB रैम मॉडल को Jio के लिए कस्टमाइज किया गया है। ओप्पो (Oppo) का यह स्मार्टफोन AI ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16.55cm HD+ स्क्रीन और स्टाइलिश 3D कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आता है। Oppo A15 का 3GB रैम मॉडल ग्राहकों के लिए विशेष रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: अगर इस ऐप को किया डाउनलोड तो WhatsApp कर देगा आपको ब्लॉक

जियो एक्सक्लूसिव ऑफर (Jio Exclusive Offer) के तहत ग्राहकों के लिए सुविधा

Jio ऑफर (Jio Offer) के तहत Oppo A15 का 3GB रैम मॉडल 9,991 रुपये में 999 रुपये के सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपये है। साथ ही फोन पर 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा। साथ ही ग्राहकों को 7,000 रुपये का अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है। यह ऑफर जियो के सभी नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए है। यह भी पढ़ें: 25 अगस्त को सैमसंग लॉन्च करने जा रहा है एक नया 5G फोन, बड़ी बैटरी और क्वाड कैमरा बनाएगा इसे खास

ओप्पो का यह फोन 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Oppo A15 का 3GB रैम मॉडल डायनेमिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू में 2 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। ओप्पो (Oppo) के इस स्मार्टफोन (Smartphone) में 6.52 इंच की वाटरड्रॉप आई प्रोटेक्शन स्क्रीन है। यह स्मार्टफोन AI ब्राइटनेस के साथ आता है। Oppo A15 में फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर है। फोन की स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Oppo A15 स्मार्टफोन की दमदार बैटरी 4,230mAh की है। इसे भी पढ़ें: मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट से लैस Redmi 10 हुआ लॉन्च, बजट फोन में प्रीमियम फोन जैसे फीचर हैं मौजूद

फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है

Oppo A15 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन के बैक में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे भी पढ़ें: Vodafone idea का यह रीचार्ज अगर इस तरह करेंगे तो मिलेगा 1GB एक्सट्रा डाटा

नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo