ONEPLUS भारतीय यूज़रबेस के लिए लेकर आया नए OXYGENOS फीचर्स

ONEPLUS भारतीय यूज़रबेस के लिए लेकर आया नए OXYGENOS फीचर्स

OnePlus ने मोबाइल इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। नए स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी लॉन्च के बाद आप कुछ नया लेकर कंपनी आयी है। OnePlus ने OxygenOS में कुछ नए फीचर्स शामिल किये हैं। OnePlus OxygenOS में Smart SMS का फीचर लेकर आ रहा है।  

इससे यूज़र्स को मैसेजिंग का एक अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फीचर आपके मैसेज को ऑटोमेटिकली कैटेगराइज करेगा। इसके साथ ही आपको क्विक सर्विस भी मिलेगी जिससे आप डिलीवरी बॉय्ज को कॉल करने के साथ ही OTP कोड्स को भी तुरंत कॉपी हो जायेंगे। इसके तहत बिल, बैंक मैसेज,ई-टिकट और भी बहुत कुछ शामिल हैं।

क्रिकेट, जो कि भारत में बहुत ही चर्चित स्पोर्ट्स है, OnePlus उसके लिए OnePlus Cricket Scores भी ला रहा है। साथ ही इससे जुड़े सभी फीचर्स, रियल टाइम स्कोर्स जैसे, यूज़र्स को उपलब्ध होंगे। साथ ही यूज़र्स इस फीचर को अपनी पसंदीदा टीम के मुताबिक कस्टमाइज़ भी कर सकेंगे जिससे OnePlus Shelf से सभी जानकरी ले सकें।

इसके साथ ही OnePlus Roaming, SIM-free डाटा सर्विस फीचर्स भी इसमें शामिल हैं। वहीँ एक और फीचर “Work-Life Balance” भी है।  इससे यूज़र्स पर्सनल और प्रोफेशनल काम के बीच नोटिफिकेशन कैटेगराइज कर सकेंगे। यूज़र्स की लोकेशन के मुताबिक ऐसा हो सकेगा। इतना ही नहीं, OnePlus Gallery को भी अपडेट किया जा रहा है। अब छोटे एलबम्स में यूज़र्स  को उनकी तस्वीरें मिलेंगी और यह बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के होगा। इसके साथ ही कंपनी यूज़र्स को 5GB का फ्री स्टोरेज और 50GB फ्री पहले साल के लिए दे रही है।

फिलहाल अभी तक OnePlus की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि कब तक यूज़र्स के लिए ये सभी फीचर अपडेट के ज़रिये रोल आउट किये जायेंगे। हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि OxygenOS 10 के ज़रिये आने वाले कुछ  महीनों में ही यूज़र्स को यह अपडेट मिलेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo