ONEPLUS 7T को मिलेगा 960FPS स्लो मोशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट

ONEPLUS 7T को मिलेगा 960FPS स्लो मोशन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
HIGHLIGHTS

OnePlus 7T जल्द ही सपोर्ट करेगा 720p स्लो मोशन रिकॉर्डिंग

OnePlus 7T की कीमत है Rs 37,999

OnePlus 7T के आधिकारिक लॉन्च के बाद अब जल्द ही यह फ़ोन वाइड एंगल लेंस पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा और साथ ही 960fps वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी सपोर्ट करेगा। आपको बता दें कि इस फ़ोन को कुछ दिन पहले ही कम्पनी ने रिवील किया है। यह फ़ोन Amazon Great Indian Festival Sale 2019में सेल के लिए भी उतारा गया। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत Rs 37,999 है और यह फ़ोन अपनी पिछली पीढ़ी के फ़ोन के मुकाबले कहीं ज़्यादा दमदार है।

XDA-Developers की आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus 7T जल्द ही 720p स्लो मोशन वीडियो को 960fps पर रिकॉर्ड कर पायेगा। OnePlus के OnePlus 6, OnePlus 6T, OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro फ़ोन्स 720p@480fps को सपोर्ट करते यहीं।  ऐसे में हमारे पास OnePlus 7T है जो इनसे दोगुना स्लो रिकॉर्डिंग करेगा। हालांकि रिपोर्ट्स में अभी इस फीचर की पुष्टि नहीं की गयी है। 

फ़ोन में आपको एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको एक सर्कुलर कैमरा सेटअप भी मिल रहा है। हालाँकि इसमें आपको कुछ नए फीचर हैसे मैक्रो फोटोग्राफी, वार्प चार्ज 30T और अन्य कई फीचर भी इसमें मौजूद हैं। आइये जानते हैं कि आखिर इसमें आपको और क्या मिल रहा है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo