OnePlus 7 यूज़र्स को मिल रहा है ऑक्सीजनOS 9.5.7 अपडेट

OnePlus 7 यूज़र्स को मिल रहा है ऑक्सीजनOS 9.5.7 अपडेट
HIGHLIGHTS

ऑक्सीजनOS 9.5.7 अपडेट हुआ जारी

परफॉरमेंस और कैमरा सुधार शामिल

भारत में OnePlus 7 Pro के बाद इसके निजले वर्जन OnePlus 7 को भी ऑक्सीजनOS 9.5.7 अपडेट मिलना शुरू हो गया है। अपडेट में कई सिस्टम एन्हांसमेंट्स और कैमरा इम्प्रूवमेंट्स शामिल हैं। OnePlus ने 18 जुलाई को अपडेट जारी किया था, हालांकि, हमें यह अपडेट 30 जुलाई को प्राप्त हुआ है। OxygenOS 9.5.7 बुलेट्स वायरलेस 2 ब्लूटूथ वायरलेस इयरबड्स में साउंड प्रोफाइल को जोड़ता है। यूज़र्स सेटिंग्स में डॉल्बी एटमोस के अन्दर साउंड एनहांसमेंट प्रोफाइल देख सकते हैं।

अपडेट के बाद फोन की परफॉरमेंस में भी बेहतरी दिखाई देगी। ऑटोमेटिक ब्राइटनेस सेंसिटिविटी, GPS स्पीड और एक्यूरेसी इम्प्रूवमेंट्स के लिए भी फिक्स मौजूद हैं। कैमरा की बात करें तो OnePlus 7 को परफॉरमेंस इम्प्रूवमेंट मिल रहे हैं इसके अलावा कुछ अन्य जनरल बग फिक्सेज़ भी रखे गए हैं। अपडेट का साइज़ 329MB है।

OnePlus 7 के लिए आधिकारिक OxygenOS 9.5.7 चेंजलोग यहां देख सकते हैं:

सिस्टम

ऑटोमेटिक ब्राइटनेस की सेंसिटिविटी को अनुकूलित करता है
बंद स्क्रीन के समय GPS की स्पीड और एक्यूरेसी को अनुकूलित करता है
OnePlus Bullets Wireless 2 के लिए साउंड एनहांसमेंट को जोड़ता है (सेटिंग्स-साउंड एंड वाइब्रेशन-डॉल्बी एटमोस-इयरफोन एडजस्टमेंट-इयरफोन साउंड एनहांसमेंट)
3 SE और Telenor SE (केवल EEA) के लिए VoLTE/VoWiFi सपोर्ट करता है
जनरल बग फिक्स और सुधार

कैमरा

कैमरा मोड स्विचिंग की परफॉरमेंस में सुधार
कुछ सीन में ऑटोफोकस के अनुभव में सुधार
पनोरमा मोड में फोटो-स्टिचिंग के इफ़ेक्ट में सुधार
प्रो मोड में 48MP JPG की क्वालिटी में सुधार

वनप्लस ने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा है कि अपडेट को फेज़ मैनर में जारी किया जा रहा है, इसलिए अगर अभी आपको अपडेट प्राप्त नहीं हुआ तो कुछ समय इंतज़ार कर लें।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo