OnePlus 7 हुआ अपडेट, फोटो क्वालिटी में हुआ सुधार

OnePlus 7 हुआ अपडेट, फोटो क्वालिटी में हुआ सुधार
HIGHLIGHTS

OxygenOS 9.5.6 हुआ से अपडेट हुआ OnePlus 7

June Android Security Patch के साथ आता है अपडेट

कई बग्स को किया गया फिक्स

OnePlus 7 को हाल ही में अपडेट किया गया है और साथ ही यह अपडेट June Android security patch के साथ आता है। कपंनी ने इससे पहले भी कैमरा को लेकर अपने स्मार्टफोन में कई अपडेट जोड़े हैं। इस अपडेट के बाद अब OnePlus 7 की फोटो क्वालिटी में सुधार

OnePlus 7 को मिले सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कैमरा में सुधार आया है। आपको बता दें कि शुरूआती दौर में OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro में खराब कैमरा ऑप्टिमाइजेशन का भी सामना करना पड़ा। यही वजह है समय-समय पर OnePlus से सम्बंधित कैमरा इंप्रूवमेंट के लिए अपडेट जारी किया है। भारत में इस डिवाइस की शुरूआती कीमत 32,999 रुपए है।

OnePlus 7 को OxygenOS 9.5.6 Update मिला है और कंपनी इसे बैच के तौर पर यूज़र्स को उपलब्ध कराएगी। चेंजलॉग के मुताबिक OnePlus 7 को मिला लेटेस्ट अपडेट जून 2019 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच, बेहतर ऑडियो क्वालिटी, ऑप्टिमाइज़ फोटो क्वालिटी और ऑटोमेटिक ब्राइटनेस के लिए ऑप्टिमाइज़ सेंस्टिविटी के साथ अब उपलब्ध है। कंपनी ने इस अपडेट के साथ OnePlus 7 से जुड़े कई बग्स भी फिक्स किये हैं।

आपको बता दें कि पिछले ऑक्सीजन ओएस 9.5.5 अपडेट के साथ डिवाइस के कैमरा इंप्रूवमेंट (कॉन्ट्रास्ट और कलर परफॉर्मेंस) पर ही काम किया गया था। को इंप्रूव किया गया था। इसमें नाइटस्केप के कलर और ब्राइटनेस को भी सुधारा गया था।

OnePlus 7 स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 7 मोबाइल फोन में आपको एक full-screen display डिजाईन देखने को नहीं मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको OnePlus 6T के जैसी एक वाटरड्राप नौच से लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन को भी क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि इसमें आपको एक 6.2-inch Full HD+ 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रही है।

स्मार्टफोन के कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 48MP का मेन सेंसर और एक 5MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है। कैमरा के साथ आपको ड्यूल LED फ़्लैश भी मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 3700mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, साथ ही इस मोबाइल फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo