OnePlus 13s ही नहीं.. OnePlus के दो और जबरदस्त फोन होने वाले हैं लॉन्च, कम दाम में जबरदस्त फीचर्स!

OnePlus 13s ही नहीं.. OnePlus के दो और जबरदस्त फोन होने वाले हैं लॉन्च, कम दाम में जबरदस्त फीचर्स!

अभी पूरी दुनिया OnePlus 13s के बारे में बात कर रही है लेकिन OnePlus दो और नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus चुपचाप चीन में अपनी Ace 5 सीरीज को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. इस सीरीज में कंपनी दो नए मॉडल्स को लॉन्च करेगी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी दो नए मॉडल्स OnePlus Ace 5 Ultra और OnePlus Ace 5 Racing Edition को आधिकारिक तौर पर लॉन्च के लिए तैयार है. Weibo पर OnePlus की पुष्टि के अनुसार, ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 9400 सीरीज चिपसेट और बड़ी बैटरी के साथ दमदार परफॉर्मेंस देंगे.

OnePlus Ace 5 Ultra: फ्लैगशिप किलर

OnePlus Ace 5 Ultra को MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट पावर देगा, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर बना है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Geekbench पर सिंगल-कोर में 2,779 और मल्टी-कोर में 8,660 स्कोर के साथ Snapdragon 8 Gen 4 को टक्कर देता है.

इसमें 6.83-इंच LTPS OLED डिस्प्ले 1.5K रेज़ोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ दिया जाएगा. इस फोन में 16GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज दिया जाएगा. कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर (OIS) और एक सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा. जबकि फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जाएगा.

OnePlus Ace 5 Ultra में 7,000mAh की बैटरी 100W फास्ट चार्जिंग (वायरलेस चार्जिंग नहीं) के साथ दी जाएगी. यह फोन Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करेगा. इसके अलावा इस फोन में Fengchi Gaming Kernel (गेमिंग ऑप्टिमाइज़ेशन), Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, IP65 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा.

OnePlus Ace 5 Racing Edition: किफायती परफॉर्मर

OnePlus Ace 5 Racing Edition में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट है जो 4nm प्रोसेस पर बना है और यह Snapdragon 8 Gen 3 को कुछ बेंचमार्क्स में मात देता है. PhoneArena के अनुसार, यह दुनिया का पहला Dimensity 9400e फोन हो सकता है.

इसमें 6.77-इंच LTPS OLED स्क्रीन 1.5K रेज़ोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पर 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर दिए जा सकते हैं. इसके फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. इसमें भी 7,000mAh की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी.

यह फोन 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा. इसके अलावा इसमें Fengchi Gaming Kernel, Android 15 (ColorOS 15) और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

फोन की कीमत को लेकर कुछ कहना अभी जल्दीबाजी होगी लेकिन इसकी कीमत CNY 2,500 (लगभग ₹29,700) से शुरू होगी, जो इसे मिड-रेंज गेमिंग फोन बनाता है.

भारत में क्या है स्थिति?

OnePlus Ace सीरीज का भारत में हमेशा से पेचीदा इतिहास रहा है. उदाहरण के लिए, OnePlus Ace 5 दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुआ और भारत में OnePlus 13R के रूप में आया. लेकिन Ace 5 Pro (Snapdragon 8 Elite) भारत नहीं पहुंचा.
एक रिपोर्ट के अनुसार, Ace 5 Ultra और Ace 5 Racing Edition भी चीन-एक्सक्लूसिव रहेंगे, जो भारतीय फैंस को निराश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रास्ता साफ, भारत में जल्द आने वाला है Starlink, लॉन्च से पहले जान लें कीमत और लगाने का खर्च

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo