IFA 2019 में आ रहे हैं नए NOKIA फोंस, कम्पनी ने की पुष्टि

IFA 2019 में आ रहे हैं नए NOKIA फोंस, कम्पनी ने की पुष्टि
HIGHLIGHTS

5 सितम्बर को इवेंट में किए जाएंगे लॉन्च

Nokia 7.2, Nokia 6.2, Nokia 5.2 और Nokia 2720 का 4G LTE वर्जन हो सकता है शामिल

IFA 2019 शुरू होने में करीब दो हफ्ते बचे हैं और ऐसा लग रहा है कि 5 सितम्बर को HMD Global बर्लिन में प्री-IFA 2019 इवेंट आयोजित करने वाला है। यह कम्पनी की पहली IFA प्रेजेंस होगी और ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि इवेंट में कम्पनी नए फोंस लॉन्च कर सकती है।

Nokia Mobile ने ट्विटर के ज़रिए घोषणा की है कि जिसमें नए फोंस के लॉन्च की ओर इशारा किया गया है। पोस्ट में एक 15 सेकंड का विडियो है जो नोकिया के लॉन्च हो चुके फोंस की झलक दिखाई गई है।

HMD Global 5 सितम्बर को शाम 4 बजे इवेंट आयोजित करेगा। इवेंट में कम्पनी Nokia 7.2, Nokia 6.2, Nokia 5.2 और Nokia 2720 का 4G LTE वर्जन लॉन्च कर सकती है।

Nokia 7.2 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस हो सकता है जो 1.84GHz पर क्लोक्ड होगा और इसे 6GB रैम से लैस किया जाएगा। अगर रुमर्स पर यकीन करें तो यह क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 या 710 मोबाइल प्लेटफार्म हो सकता है।

पिछली रिपोर्ट में Nokia 7.2 को गीकबेंच पर देखा गया था। डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 1604 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5821 स्कोर प्राप्त हुआ था। डिवाइस को एंड्राइड 9 पाई पर लिस्टेड देखा गया है।

Nokia 7.2 में 6.18 इंच की 18.7:9 IPS LCD डिस्प्ले मिलने वाली है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080p होगा और यह HDR 10 सपोर्ट करेगा। कहा जा रहा हिया कि फोन में 48MP का कैमरा मिलेगा और यह नया हैंडसेट 3500mAh की बैटरी के साथ आएगा जो क्वालकॉम क्विक चार्ज सपोर्ट करेगी।

Nokia 6.2 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे 4GB या 6GB रैम और 64GB या 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.18 इंच की 18.7:9 IPS LCD डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2340×1080p होगा। स्मार्टफोन में 48MP रियर कैमरा दिया जाएगा और फोन में 3500mAh बैटरी मिलेगी।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo