5G Xiaomi Phone 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ सर्टिफाइड

5G Xiaomi Phone 45W की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हुआ सर्टिफाइड

Xiaomi आमतौर पर अपने अफोर्डेबल स्मार्टफोंस को लेकर चर्चा में रहता है, लेकिन Mi MIX सीरीज को कंपनी ने कुछ ज्यादा कीमत और फ्लैगशिप ग्रेड स्पेक्स के साथ लॉन्च किया था। हालाँकि इस सीरीज में लेटेस्ट मोबाइल फोन के तौर पर Mi MIX 3 मोबाइल फोन को नवम्बर में पिछले साल लॉन्च किया गया था। 

हालाँकि इसके डिजाईन ने सभी को काफी पप्रभावित किया था। ऐसा भी माना जा रहा था कि उस समय यह बाजार में सबसे बढ़िया डिजाईन वाला मोबाइल फोन था। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन के एक अन्य वैरिएंट यानी Xiaomi Mi MIX 3 के एक नए वैरिएंट को स्नेपड्रैगन 855 और 5G के साथ इसी साल की शुरुआत में ही अपडेट किया गया था। हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि एक नए मोबाइल फोन को Mi MIX 4 के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। 

एक नए मोबाइल फोन को अभी हाल ही में चीन से प्रमाणन मिला है, इस मोबाइल फोन को CCC से मान्यता मिली है। इसके अलावा जो सर्टिफिकेशन जारी किया गया है, वह CNCA के माध्यम से किया गया है। इस मोबाइल फोन का मॉडल नंबर यहाँ M1908F1XE बताया जा रहा है। 

इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को लेकर यह भी जानकारी सामने आई है कि, ऐसा सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन के साथ कंपनी अपनी चार्जिंग टेक्नोलॉजी में सुधार करने वाली है। इसके अलावा अभी हाल ही में आये Mi 9 और Redmi K20 Pro मोबाइल फोन में आपको बढिया चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है, इसके अलावा इसमें आपको 27W की चार्जिंग मिल रही है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 45W की चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाली है। 

अभी तक सामने आ रहा है कि यह जो डिवाइस सर्टिफाइड हुआ है, वह Mi MIX 4 हिने वाला है, यह MI series का नया मोबाइल फोन होने वाला है। हालाँकि ऐसा भी सामने आ रहा है कि आने वाले समय में आपको इस मोबाइल फोन के बारे में ज्यादा जानकारी मिलने वाली है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि इसमें आपको स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट मिलने वाला है। 

वाया:

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo