Motorola One Vision के लिए आया एंड्राइड 10 इन फीचर्स के साथ

Motorola One Vision के लिए आया एंड्राइड 10 इन फीचर्स के साथ
HIGHLIGHTS

डार्क थीम भी शामिल

ब्राज़ील के यूज़र्स को मिल रहा है नया अपडेट

Motorola ने नवम्बर में One Vision स्मार्टफोन के लिए Android 10 beta जारी किया था और अब कम्पनी ब्राज़ील में अपने यूज़र्स के लिए सॉफ्टवेयर का फाइनल वर्जन भी पुश कर रही है। QSA30.62-24 वर्जन नंबर का यह अपडेट जनवरी 2020 के सिक्योरिटी पैच के साथ आया है।

अपडेट में Android 10 के दिलचस्प फीचर्स जैसे सिस्टम-वाइड डार्क थीम आदि को रखा गया है। इसके अलावा आप लोकेशन परमिशन और नए जेस्चर बेस्ड नेविगेशन का आनंद भी उठा सकते हैं।

यह अपडेट केवल ब्राज़ील के यूज़र्स के लिए उपलब्ध है और अन्य बाज़ारों तक आने में इसे अधिक समय नहीं लगेगा।

Motorola One Vision के स्पेक्स की बात करें तो Motorola One Vision में आपको 6.3-inch full-HD+ (1080×2520 pixels) डिस्प्ले 21:9 CinemaVision aspect ratio के साथ मिलती है। साथ ही यह डिवाइस 2.2GHz octa-core Samsung Exynos 9609 SoC, के साथ 4GB RAM में आता है। फोन के डिस्प्ले में पंच होल कैमरा भी मौजूद है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Motorola One Vision के बैक पर आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल f/1.7 अपर्चर के साथ और एक 5 मेगापिक्सल के साथ सेकेंडरी कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। कैमरा में dual-LED flash, 8x digital zoom, portrait mode, manual mode, cinemagraph, panorama, active display mode, Auto HDR, फीचर्स दिए गए हैं।

इस फ़ोन में आपको 25-megapixel के सेल्फी कैमरा f/2.0 aperture lens के साथ मिलता है। डिवाइस Android 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 3,500mAh की बैटरी भी मौजूद है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo