Motorola Edge+ भारत में 19 मई को हो सकता है लॉन्च, Flipkart पर होगी सेल

Motorola Edge+ भारत में 19 मई को हो सकता है लॉन्च, Flipkart पर होगी सेल
HIGHLIGHTS

Motorola Edge+ मोबाइल फोन को पिछले महीने Motorola Edge के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है

हालाँकि अब इसके 19 मई को भारत में लॉन्च की खबर आ रही है

आपको बता देते है कि Flipkart पर चल रहे एक टीज़र के माध्यम से सामने आ रहा है कि Motorola Edge+ मोबाइल फोन को 19 मई को दोपहर 12PM पर भारत में लॉन्च किया जाने वाला है

Motorola Edge+ मोबाइल फोन को पिछले महीने Motorola Edge के साथ ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है, हालाँकि अब इसके 19 मई को भारत में लॉन्च की खबर आ रही है। आपको बता देते है कि Flipkart पर चल रहे एक टीज़र के माध्यम से सामने आ रहा है कि Motorola Edge+ मोबाइल फोन को 19 मई को दोपहर 12PM पर भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आखिर भारत में Motorola Edge+ के साथ Motorola Edge को भी लॉन्च किया जाने वाला है या नहीं। 

Motorola Edge+ स्पेसिफ़िकेशन और फीचर्स 

फोन का मेजरमेंट 9.6mm और 203 ग्राम है। कंपनी ने फोन को वॉटर रेसिस्टंट तो नहीं बनाया है लेकिन यह डिवाइस प्रोटेक्टिव डिज़ाइन के साथ आया है। फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है जो फुल HD+ AMOLED पैनल के साथ आई है और इसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है तथा यह 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर पंच-होल दिया गया है और यह 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आई है और HDR10+ प्लेबैक के लिए सर्टिफाइड है। फोन को तेज़ी से अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।

Motorola Edge+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह बिल्ट-इन 5G सपोर्ट के साथ आया है। यह ओक्टा-कोर प्रॉसेसर 2.84GHz पर क्लोक्ड है और Adreno 650 GPU के साथ पेयर किया जाएगा। Edge+ एक सिंगल वेरिएंट में आया है जो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन स्टॉक android 10 पर काम करता है और यह कुछ मोटों कस्टमाईजेशन के साथ आएगा।

Edge+ ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आया है जिसमें एक 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का टेलीफोटो कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ) और 16MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। मुख्य कैमरा पिक्सल बिनिंग टेकनीक का उपयोग कर के f/1.7 अपर्चर वाली तस्वीरें बनाता है। फोन के फ्रंट पर 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आया है।

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटोरोला का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह दो दिन की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है।  

Motorola Edge+ Price

Motorola Edge+ को US में $999 (लगभग Rs 76,400) की कीमत में सेल किया जाएगा जबकि Motorola Edge को यूरोप में EUR 699 (लगभग Rs 58,000) में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अभी अतिरिक्त उपलब्धता का पता नहीं चला है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo