Moto Z4 को मिलेगा केवल एक बड़ा OS अपडेट

Moto Z4 को मिलेगा केवल एक बड़ा OS अपडेट
HIGHLIGHTS

मिलेगा केवल एंड्राइड Q अपडेट

Moto Z4 एंड्राइड पाई पर है आधारित

Motorola ने ऐलान किया है कि Moto Z4 स्मार्टफोन को केवल एक बड़ा OS अपडेट ही मिलेगा। अगर आप अधिक अपडेट्स पसंद करते हैं तो यह आपके लिए थोड़ा निराशाजनक हो सकता है।

Digital Trends की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के निर्माता ने इस बात की पुष्टि की है कि 4th जनरेशन के Moto Z स्मार्टफोन को केवल एक बड़ा OS अपडेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन को एंड्राइड पाई पर लॉन्च किया गया था तो अब डिवाइस को केवल एंड्राइड Q का ही अपडेट मिलने की संभावना है।

आज के दौर में जहां डिवाइस की बिल्ड क्वालिटी और सॉफ्टवेयर सपोर्ट को बराबर तरजीह दी जाती हो वहां मोटोरोला का यह रवैया कुछ अलग है। Moto Z4 डिवाइस स्टॉक एंड्राइड वर्जन पर काम करता है इसलिए डिवाइस को कम से कम दो अपडेट्स मिल सकते थे।

Motorola का कहना है कि डिवाइस को दो साल तक मासिक सिक्योरिटी अपदेस मिलते रहेंगे। ऐसे में Moto Z4 की टक्कर Pixel 3a से होना बहुत मुश्किल है क्योंकि डिवाइस को 2022 तक अपडेट्स मिलते रहेंगे।

Moto Z4 को अपडेटेड डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.39 इंच की फुल HD OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340x1080p पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। जैसा कि हमने पहले भी बताया है डिवाइस में स्नैपड्रैगन 675 SoC, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto Z4 स्मार्टफोन एंडरोइड 9 पाई पर काम करता है और 3600mAh की बैटरी से लैस है जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह दो दिन तक का बैटरी बैक-अप ऑफर करेगी।

वाया

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo