अमेज़न पर मोटो G4 मिल रहा है Rs. 2,000 के डिस्काउंट के साथ और G4 प्ले पर मिल रहा है Rs. 1,000 का कैश बैक

अमेज़न पर मोटो G4 मिल रहा है Rs. 2,000 के डिस्काउंट के साथ और G4 प्ले पर मिल रहा है Rs. 1,000 का कैश बैक
HIGHLIGHTS

लेनोवो ने अपने मोटो G4 और मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया पर बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि मोटो G4 के दोनों ही 16GB और 32GB वैरिएंट्स पर आपको शानदार Rs. 2,000 का डिस्काउंट मिल रहा है साथ ही मोटो G4 प्ले पर आपको शानदार Rs. 1,000 का कैश बैक मिल रहा है.

लेनोवो ने अपने मोटो G4 और मोटो G4 प्ले स्मार्टफ़ोन को अमेज़न इंडिया पर बड़े डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. आपको बता दें कि मोटो G4 के दोनों ही 16GB और 32GB वैरिएंट्स पर आपको शानदार Rs. 2,000 का डिस्काउंट मिल रहा है साथ ही मोटो G4 प्ले पर आपको शानदार Rs. 1,000 का कैश बैक मिल रहा है. ये आपको अमेज़न के गिफ्ट कार्ड के रूप में मिल रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

इसके अलावा आपको बता दें कि मोटो G4 के दोनों यानी 16GB और 32GB वर्ज़न को आप यहाँ ब्लैक और वाइट रंग ऑप्शन में ले सकते हैं. और इन्हीं पर आपको ये डिस्काउंट भी मिल रहा है. अगर आप इनकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप अमेज़न से डिस्काउंट के साथ महज़ Rs. 10,499 और Rs. 11,999 में ले सकते हैं.

मोटो G4 में आपको 5.5-इंच की डिस्प्ले मिल रही है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसकी पिक्सल डेनसिटी 401 ppi है. यह फ़ोन 1.5GHz ओक्टा-कोर कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 617 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 2GB की रैम भी मौजूद है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इसके साथ ही इस फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह एंड्राइड 6.0.1 पर चलता है और इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है. इसका वजन 155.00 ग्राम है. इसमें 3G और 4G का सपोर्ट भी मौजूद है.

इसके अलावा अगर मोटो G4 प्ले की चर्चा करें तो इसमें आपको 5-इंच की HD डिस्प्ले मिल रही है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेंसिटी 294ppi है. यह एक HD डिस्प्ले है और इसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. इस फ़ोन में कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 410 क्वाड कोर प्रोसेसर, एड्रेनो 360 GPU और 2GB की रैम भी दी गई है. साथ ही यह फ़ोन 16GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ भी पेश किया गया है. इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. 

इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है. रियर कैमरे के साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही यह फ़ोन 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे के साथ भी आता है. इस फ़ोन में 2800mAh की बैटरी भी दी गई है. यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफ़ोन है और इसमें 4G LTE सपोर्ट, ब्लूटूथ, A-GPS जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. यह फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

इसे भी देखें: हॉनर 5X स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट

इसे भी देखें: सुपरकंप्यूटिंग कौशल में चीन में US को पीछे छोड़ा…

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo