Moto C और Moto C Plus की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक

HIGHLIGHTS

मोटो अपनी E सीरीज स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है.

Moto C और Moto C Plus की तस्वीर लॉन्च से पहले लीक

मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola अपनी मोटो सीरीज में कुछ नए फोन जोड़ सकती है. इस सीरीज में के तहत कंपनी जल्द ही Moto C और Moto C Plus लॉन्च कर सकती है. लॉन्चिंग से पहले इस डिवाइस की तस्वीर लीक हुई है. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस डिवाइस के फ्रंट पैनल में एक फिजिकल नेविगेशन बटन मौजूद है. इस डिवाइस के टॉप पर फ्रंट कैमरा मौजूद है. यह स्मार्टफोन बहुत हद तक अन्य moto के स्मार्टफोन जैसा ही है. इस डिवाइस के बैक पैनल पर एक रियर कैमरा मौजूद है. 

यह कैमरा Moto G5 Plus जैसा ही है. इस डिवाइस के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और मोटो का लोगो मौजूद है. इस डिवाइस में 5.0 या 5.2 इंच डिस्प्ले मौजूद है. इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद है. 

इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद हो सकता है. इस डिवाइस में ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नूगा 7.0 आउट ऑफ द बॉक्स मौजूद है. Moto C में बैटरी 2350mAh हो सकती है. जबकि Moto C Plus में 4000mAh बैटरी हो सकती है.  इसके अलावा मोटो अपनी E सीरीज स्मार्टफोन पर भी काम कर रहा है. 

सोर्स

Ambuj Shukla
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo