120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 से लैस IQOO Neo 5 हुआ लॉन्च

120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 से लैस IQOO Neo 5 हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

चीन में लॉन्च हुआ IQOO Neo 5

IQOO Neo 5 की पहली सेल 22 मार्च को होगी शुरू

120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले से लैस है IQOO Neo 5

IQOO ने कुछ समय पहले IQOO 7 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था जिसके निचले लेवल पर IQOO Neo 5 को पेश किया गया है. IQOO Neo 5 एक गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन है जिसमें 120Hz डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट को शामिल किया गया है. 

iQOO Neo5 की पहली फ्लैश सेल 22 मार्च को चीन में शुरू होगी. फोन ब्लैक, ब्लू या ऑरेंज विकल्प में आ सकता है और इसकी कीमत CNY2,499 (लगभग Rs 27,900) है. 

IQOO Neo 5 स्पेसिफिकेशन 

IQOO Neo 5 में 6.62 इंच की 120Hz OLED डिस्प्ले से लैस है जिसके सेंटर में एक पंच-होल दिया गया है सेल्फी कैमरा मौजूद है. स्क्रीन को HDR10+ सपोर्ट, 1000Hz टच सैम्पलिंग रेट, 1300 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और इसका कन्ट्रास रेश्यो 6000000:1 है. 

स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 870 SoC द्वारा संचालित है और एड्रेनो 650 GPU के साथ पेयर किया गया है. फोन में दो रैम 8GB और 12GB व 128GB या 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है.    

फोन के बैक पर 48MP का Sony IMX589 प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट करती है. फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित विवो के OriginOS पर काम करता है.  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo