भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Huawei Y9 Prime 2019

भारत में इस दिन लॉन्च हो सकता है Huawei Y9 Prime 2019
HIGHLIGHTS

डिवाइस में है octa-core HiSilicon Kirin 710F SoC चिपसेट

मई में हुआ था फ़ोन का ग्लोबल लॉन्च

Huawei Y9 Prime 2019 को जल्द ही भारतीय मार्किट में अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि इस फ़ोन को 1 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। यूज़र्स Amazon India से इस फ़ोन को खरीद सकेंगे। अमेज़न की लिस्टिंग में इस बात की जानकारी मिली है और संकेत भी कि जल्द ही Huawei Y9 Prime 2019 स्मार्टफोन को भारत में लाया जाने वाला है।

Huawei Y9 Prime 2019 की खासियत इसका pop-up selfie camera है जो इसको मार्किट में पहले से ही मौजूद Oppo K3, Realme X और Redmi K20 को टक्कर देता है। यह फ़ोन full-HD+ display और Huawei octa-core HiSilicon Kirin 710F SoC के साथ आता है। इस फ़ोन में आपको 128GB onboard storage के साथ कई स्टोरेज वैरिएंट्स मिलते हैं। हुवावे ने इस फ़ोन का ग्लोबल लॉन्च मई महीने में किया था।

Huawei Y9 Prime 2019 को रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 16 हज़ार रुपये या 17 हज़ार रुपए की कीमत में बेचा जे सकता है। इसका मतलब यह है कि यूज़र्स के लिए यह एक मिड-रेंज फ़ोन हो सकता है।

Huawei Y9 Prime 2019 Specifications

Huawei Y9 Prime (2019) के स्पेक्स की बात करें तो इसमें आपको 6.59-इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। इसमें कंपनी के द्वारा खुद डेवलप किया गया HiSilicon Kirin 710 चिपसेट दिया गया है, जो Mali-G51 MP4 GPU के साथ आता है। Huawei ने Y9 Prime (2019) को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें से पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज के साथ आता है और दूसरा 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है और यह USB Type-C पोर्ट के साथ आता है।

Huawei Y9 Prime (2019) में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 16MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसिंग सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। खास बात यह हैं कि कैमरा में 8 Scenes के रियल टाइम इमेज ऑप्टिमाइजेशन दिया गया है।

कंपनी ने इस बात का भी दावा किया है कि यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा ऊपर आने में केवल 1 सेकंड लेता है। स्मार्टफोन में Android 9 Pie बेस्ड कस्टम OS दिया गया है। स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo