Huawei की ओर से 17 अक्टूबर को पेरिस में लॉन्च किया जा सकता है एक ऑल-स्क्रीन स्मार्टफोन

Huawei की ओर से 17 अक्टूबर को पेरिस में लॉन्च किया जा सकता है एक ऑल-स्क्रीन स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

ऐसा सामने आ रहा है कि Huawei आने वाले 17 अक्टूबर को कंपनी की ओर से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है

जो एक ट्रू बेजल-लेस मोबाइल फोन होगा

इसके अलावा इसमें आपको एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है

जैसे जैसे लगभग बड़ी सभी कंपनियों की ओर से अपने स्मार्टफोंस ओ नई नई तकनीकी के साथ लॉन्च किया जा रहा है, और आने वाले समय में कुछ फोंस कुछ नई तकनीकी से लैस होकर लॉन्च भी किये जाने वाले हैं, ऐसे में Huawei भी किसी से पीछे नहीं रहने वाला है। आपको बता देते हैं कि सामने आ रहा है कि Huawei की ओर से पेरिस के बाजार में उसका नया All Screen स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को 17 अक्टूबर को लॉन्च किया जाने वाला है। 

यह फोन OnePlus 7 Series, Realme X2 Pro और Google Pixel 4 सीरीज के बाद आने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस फोन में आपको एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलने ही वाला है, इसके अलावा अगर हम कुछ ज्यादा बात करें तो इस मोबाइल फोन में आपको एक अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा भी मिलने वाला है, अगर ऐसा होता है तो आपको बता देते हैं कि इस फोन को अभी तक का सबसे एडवांस डिवाइस कहा जा सकता है। 

गौरतलब हो कि Huawei Mate X मोबाइल फोन को भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस मोबाइल फोन यानी Huawei Mate X Foldable को MWC 2019 में पेश किया गया था। अब इस मोबाइल फोन को इसी महीने के सेल के लिए लाया जाने वाला है। इस बात की जानकारी कंपनी की ओर से ही दी गई है, कंपनी के अनुसार इस मोबाइल फोन को अक्टूबर या नवम्बर में सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि अगर हम वेइबो पर एक कमेंट पर दिए गए रिप्लाई की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन को अक्टूबर महीने में ही सेल के लिए लाया जाने वाला है। अगर हम डिजाईन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी Fold और Huawei Mate X फोल्डेबल फोंस की आपस में कड़ी टक्कर होने वाली है। आइये एक नजर डालते हैं इसके कुछ फीचर्स पर… 

Huawei Mate X Foldable डिस्प्ले और चिपसेट

Huawei Mate X कंपनी का पहला 5G फ़ोन भी है जिसे कंपनी ने Bailong 5000 5G मॉडेम को Kirin 980 processor से पेअर-अप करके तैयार किया है। फोल्ड करने पर फ्रंट डिस्प्ले 6.6-inch OLED पैनल, 2480 X 1148 रेसोल्यूशन के साथ मिलती है और अनफोल्ड करने पर फ़ोन 8 इंच की डिस्प्ले में 2480 X 2200 रेसोल्यूशन के साथ मिलता है। Samsung Galaxy Fold की तरह ही जिसमें फोल्ड करने पर अंदर दो और डिस्प्ले मिलते हैं, Mate X इसका उल्टा ही है जहाँ एक यूनिफार्म डिस्प्ले के लिए रियर और फ्रंट डिस्प्ले को कंबाइन करना पड़ता है।

Huawei Mate X Foldable Camera और बैटरी

Huawei में आपको नौच नहीं मिलता है और रियर कैमरा सेल्फी कैमरा के लिए डबल हो जाता है। कैमरा की बात करें तो Huawei Mate X 40 MP wide-angle lens और एक 16 MP ultra-wide lens, और एक 8 MP telephoto lens के साथ आता है। Huawei के इस डिवाइस को फोल्ड करने पर यह 11mm चौड़ा और अनफोल्ड करने पर केवल 5.5mm चौड़ा होता है। फ़ोन में आपको 4500mAh बैटरी मिलती है जो Huawei के नए Super Charge 55Watts के साथ आती है।

Huawei Mate X Foldable अन्य फीचर्स

Huawei Mate X फोल्डेबल फ़ोन में जहां आपको कैमरा बम्प या नौच नहीं मिलता है वहीं इसमें एक एन्ड पर आपको बार मिलता है जहा कैमरा को जगह दी गयी है, जहाँ बाकी इलेक्टॉनिक कॉम्पोनेन्ट और एंटीना हैं। फ़ोन को अनफोल्ड किये जाने पर बेहतर ग्रिप के लिए बार को खास डिज़ाइन दी गयी है। बार में आपको साइड माउंटेड fingerprint sensor भी मिलता है जैसा कि Sony Xperia स्मार्टफोन्स में मिलता है।

इस मोबाइल फोन को एक एंड्राइड डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है, इसके अलावा इसे उन ही बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है जहां 5G deploy हो चुका है। हालाँकि यह US में लॉन्च नहीं किया जाने वाला है, क्योंकि यहाँ Huawei को बैन कर दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo