Durability Test Pass: Huawei Mate 30 Pro स्मार्टफोन है दमदार…

Durability Test Pass: Huawei Mate 30 Pro स्मार्टफोन है दमदार…
HIGHLIGHTS

Huawei Mate 30 Pro पिछले साल बाजार में आये कुछ सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस में से एक है

हालाँकि दुर्भाग्य की बात यह है कि US सरकार की ओर से Huawei पर बैन लगा दिया है

इसी कारण मोबाइल फोन में आपको गूगल प्ले सेवाओं का अभाव महसूस होने वाला है

Huawei Mate 30 Pro पिछले साल बाजार में आये कुछ सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस में से एक है। हालाँकि दुर्भाग्य की बात यह है कि US सरकार की ओर से Huawei पर बैन लगा दिया है। यह स्मार्टफोन बाजार में मौजूद कुछ सबसे बढ़िया स्मार्टफोंस में से भी एक है। हालाँकि अगर आप एक चीनी नागरिक नहीं हैं तो इस स्मार्टफोन को हासिल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। चीन में इस स्मार्टफोन को खरीदना आसान है। 

यह स्मार्टफोन अपने होम लैंड में कदम रख चुका है, और इस स्मार्टफोन के कारण ही यानी Huawei Mate 30 Pro के कारण ही Huawei चीन के बाजार में दूसरे स्थान पर आ गया है। इस मोबाइल फोन में आपको पॉवरफुल कैमरा और स्पेसिफिकेशन भी खास मिल रहे हैं। इसके अलावा इस मोबाइल फोन यानी Huawei Mate 30 Pro स्मार्टफोन का डिजाईन भी काफी आकर्षक करने वाला है। 

इस स्मार्टफोन को कर्वी बनाने के लिए कंपनी ने इस मोबाइल फोन को गोरिला ग्लास 6 का इस्तेमाल किया गया है, इसके कारण कहीं न कहीं इसकी ड्यूरेबिलिटी के साथ कुछ रिस्क लिया गया था। हालाँकि जाने माने यूट्यूबर JerryRigEverything ने इस मोबाइल फोन के साथ कुछ समय गुजारा है, इसी दौरान इस मोबाइल फोन की ड्यूरेबिलिटी भी जांची गई है।

इस टेस्ट में पता चलता है कि इस मोबाइल फोन का फ्रेम काफी खास है। हालाँकि इस मोबाइल फोन में आपको गूगल प्ले सेवाओं का अभाव महसूस होने वाला है। इसी कारण इस मोबाइल फोन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुँचने की संभावना कम हो जाती है। 

Huawei Mate 30, Mate 30 Pro स्पेसिफिकेशन्स

हुवावे ने मेट 30 और मेट 30 को EMUI 10 दिया से लैस कराया है। मेट 30 में आपको 6.62 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजिड ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलती है। डिस्प्ले पैनल एंटी ब्लू लाइट टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर 8 जीबी रैम दी गयी है। इसमें बैटरी 4,200 एमएएच की दी गयी है। Huawei Mate 30 में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 40 मेगापिक्स+16 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल शामिल है। फोन का इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है।

वहीँ प्रो वैरिएंट में 6.53 इंच फुल-एचडी+ ओलेड हॉरीजन डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 18.4:9 के साथ दी गयी है। इसमें ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम है। वहीँ इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 40+40+8+3डी लेंस शामिल है। फोन में बैटरी 4,500 एमएएच की बैटरी है जो 40 वॉट की सुपरचार्ज चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo