ये कंपनी लाई 10 हजार रुपए से सस्ते 2 नए फोन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक सब फीचर्स तगड़े

ये कंपनी लाई 10 हजार रुपए से सस्ते 2 नए फोन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा और बैटरी तक सब फीचर्स तगड़े

Honor लगातार अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है। इसी बीच कंपनी ने अब Honor X5c और Honor X5c Plus को पेश किया है। कुछ समय पहले ये दोनों मॉडल एक सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आए थे और अब इन्हें आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। दोनों डिवाइस डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में काफी हद तक एक जैसे हैं, हालांकि इनके बीच अंतर रियर कैमरा सेटअप, मेमोरी वेरिएंट और कलर ऑप्शन्स में देखने को मिलता है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को फिलहाल साउथ अफ्रीका के बाज़ार में पेश किया गया है। आइए इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Honor X5c और X5c Plus के स्पेसिफिकेशन्स

दोनों फोन्स में 6.74-इंच की TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में आई कम्फर्ट मोड और डायनेमिक डिमिंग फीचर भी शामिल है। परफॉर्मेंस के लिए दोनों में MediaTek Helio G81 चिपसेट मौजूद है, जिसे 4GB स्टैंडर्ड RAM, 4GB वर्चुअल RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

यह भी पढ़ें; 12GB RAM, 50MP कैमरा फोन मात्र 7000 रुपए में, फिर नहीं मिलेगा ऐसा सुनहरा मौका

कैमरा सेक्शन में थोड़ा फर्क देखने को मिलता है। Honor X5c में 13MP का AI प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का QVGA सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं Honor X5c Plus में 50MP का प्राइमरी कैमरा और वही 0.08MP QVGA सेंसर मिलता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो दोनों में 5MP का सेल्फी लेंस मौजूद है। बैटरी के मामले में दोनों फोन में 5260mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कीमत और उपलब्धता

दोनों मॉडल्स फिलहाल साउथ अफ्रीका में लॉन्च किए गए हैं। Honor X5c को टाइडल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत SAR 299 (लगभग 7,000 रुपए) रखी गई है। वहीं Honor X5c Plus ओशन सायन और मिडनाइट ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है, और इसका 4GB+128GB मॉडल SAR 329 (लगभग 7,800 रुपए) में मिलेगा।

इसके अलावा, ऑनर की ग्लोबल वेबसाइट पर Honor X5c को ओशन सायन, टाइडल ब्लू, मीटीऑर सिल्वर और मिडनाइट ब्लैक जैसे चार रंगों में लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर यह फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें; 8.4 की IMDb रेटिंग वाली ये फिल्म है सस्पेंस-एक्शन थ्रिलर का पिटारा, 2 घंटे 44 मिनट तक टकटकी लगाकर देखेंगे

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo