पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Honor 9X हुआ लॉन्च, प्राइस है Rs 13,999

पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Honor 9X हुआ लॉन्च, प्राइस है Rs 13,999
HIGHLIGHTS

Honor 9X भारत में हुआ लॉन्च

Flipkart पर किया जाएगा सेल

Honor ने आज भारत में 9X स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत Rs 13,999 रखी गई है। Gadgets 360 की रिपोर्ट की मानें तो कम्पनी का कहना है कि Honor 9X को गूगल प्ले और अन्य गूगल सर्विस के साथ पेश किया गया है। Honor ने इसी इवेंट में Honor Band 5i और Honor Magic Watch 2 से भी पर्दा उठाया है।

Honor ने आज Honor Sport Pro और Honor Sport Bluetooth इयरफोंस को भी लॉन्च किया है। Sport Pro में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है और इसका प्राइस Rs 3,999 है जबकि Honor Sport की कीमत Rs 1,999 है। अभी इन दोनों प्रोडक्ट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Honor 9X में 6.59 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले, Kirin 710F SoC और 6GB रैम दी गई है। Honor 9X 16 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आया है और डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Honor ने घोषणा की है कि डिवाइस में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए Ultra High ISO को ऐड किया जाएगा।

डिवाइस एंड्राइड 9 के साथ EMUI 9.1 पर काम करता है। जहां तक स्टोरेज की बात है डिवाइस में दो वैरिएंट 64GB और 128GB स्टोरेज वैरिएंट मिल रहे हैं और डिवाइस में डुअल-सिम स्लॉट दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस को सफायर ब्लू और मिडनाईट ब्लैक विकल्प में लॉन्च किया गया है।

Honor 9X के 4GB रैम वैरिएंट का प्राइस Rs 13,999 रखा गया है और 6GB रैम वैरिएंट की कीमत Rs 16,999 रखी गई है। डिवाइस 19 जनवरी से Flipkart पर सेल किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo