Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S स्मार्टफोंस लॉन्च, जानिये क्या है इनकी कीमत

Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S स्मार्टफोंस लॉन्च, जानिये क्या है इनकी कीमत
HIGHLIGHTS

Honor की ओर से चीन में उसके तीन नए बजट फोंस को लॉन्च कर दिया गया है

इन फोंस को Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S स्मार्टफोंस के तौर पर लॉन्च किया गया है

आज हम आपको इनके स्पेक्स, कीमत और सेल डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं

Honor की ओर से तीन नए डिवाइस लॉन्च के साथ Honor 9 परिवार का विस्तार कंपनी की ओर से किया गया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता Huawei  के ई-ब्रांड ने चीन में Honor 9C, Honor 9A और Honor 9S लॉन्च किए हैं। सभी तीन मॉडल बजट के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के उद्देश्य से हैं। ये फोंस बढ़िया स्पेक्स, बड़ी बैटरी और आकर्षक प्राइस टैग प्रदान करते हैं। 

Honor 9C कंपनी के इस नए लाइनअप में सबसे महंगा डिवाइस है। यह स्मार्टफोन 6.39-इंच HD + IPS डिस्प्ले से लैस है जो 1560 x 720 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन का समर्थन करती है। 8-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के लिए ऊपरी बाएं कोने में एक पंच-होल कटआउट है। यह ऑनर प्ले 4टी के साथ स्पेसिफिकेशन शीट साझा करता है। अर्थात् ऐसा भी कहा जा सकता है कि इस फोन में भी वैसे ही स्पेक्स हैं जैसे Honor Play 4T में थे, फोन में आपको किरिन 710A चिपसेट, 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए सपोर्ट भी फोन में आपको मिलती है।

कैमरा आदि की बात करें तो फोन में आपको एक  48-मेगापिक्सेल मुख्य शूटर के साथ एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसे 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड और 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित मैजिक UI 3.1 पर चलता है लेकिन Google मोबाइल सेवाओं का अभाव इसमें आपको नजर आने वाला है। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAh की बैटरी है। यह अब नीले और काले रंगों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत RUB  12,900 (लगभग 13,300 रुपये) है, इसे 4 मई से सेल पर लाया जाने वाला है।

Honor 9A में 6.3 इंच का डिस्प्ले है जिसमें 1600 x 720 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच है। फोन में मीडियाटेक हेलियो P22 SoC, 3GB रैम और 64GB एक्सपेंडेबल स्टोरेज है। 13-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसमें पीछे की तरफ 5,000mAh की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन की कीमत RUB 10,990 (लगभग 11,350 रुपये) है और यह काले, नीले और हरे रंग में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।

Honor 9S यहाँ पर नजर आ रहे सबसे किफायती फोंस में से एक है और इसकी कीमत RUB  6,990 (लगभग 7,220 रुपये) है। यह 5.45-इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जो 1440 x 720 पिक्सल के एचडी + रिज़ॉल्यूशन की पेशकश करता है। फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक हेलियो पी 22 SoC है। यह एंड्रॉइड 10 पर आधारित मैजिक यूआई 3.1 पर चलता है और 3,020mAh की बैटरी पैक करता है। काले, लाल या नीले रंगों में उपलब्ध है, यह सेल के लिए 4 मई को आने वाला है।

Note: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo