चार कैमरा और 4,000mAh बैटरी से लैस Honor 20 Pro हुआ लॉन्च

चार कैमरा और 4,000mAh बैटरी से लैस Honor 20 Pro हुआ लॉन्च
HIGHLIGHTS

सीरीज़ में शामिल हैं Honor 20, Honor 20 Lite और Honor 20 Pro

Honor 20 Pro है सीरीज़ का प्रीमियम मोबाइल

डिवाइस में दिया गया है 32MP कैमरा

लम्बे समय से चर्चा में रहने के बाद आख़िरकार Honor 20 सीरीज़ से पर्दा उठा गया है और इस सीरीज़ में कम्पनी ने तीन स्मार्टफोंस Honor 20, Honor 20 Lite और Honor 20 Pro को लॉन्च किया है। Pro वैरिएंट इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम फोन है और यह क्वैड रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ है। स्मार्टफोन में 6.26 इंच की पंच-होल डिस्प्ले, 4,000mAh बैटरी और किरिन 980 प्रोसेसर मिल रहा है।

Honor 20 Pro की कीमत

Honor 20 Pro की कीमत EUR 599 (roughly Rs 46,500) से शुरू होती है और फोन को फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लू कलर के विकल्पों में खरीदा जा सकता है। 11 जून को इस स्मार्टफोन को भारत में पेश किया जाएगा और तब ही इसकी भारतीय कीमत का पता चलेगा। भारत में इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर सेल किया जाएगा।

Honor 20 Pro स्पेसिफिकेशंस

जहां तक स्पेसिफिकेशंस की बात है, Honor 20 Pro एंड्राइड पाई पर आधारित Magic UI 2.1.0 पर काम करता है। फोन में 6.26 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्मार्टफोन 7nm किरिन 980 प्रोसेसर से लैस है और इसे डुअल NPU और 8GB रैम के साथ पेश किया गया है तथा डिवाइस में 256GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल रहा है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Honor 20 Pro में क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.4 है। सेकेंडरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल कैमरा है और यह f/2.2 अपर्चर का लेंस है, वहीं तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो लेंस है और इसे f/2.4 अपर्चर के साथ पेश किया हो 3x lossless ऑप्टिकल ज़ूम, 5x  हाइब्रिड ज़ूम, 30x डिजिटल ज़ूम और 4-एक्सिस OIS सपोर्ट करता है।

चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है और 4cm मैक्रो फोटोग्राफी के काम आता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है और यह 3D पोर्ट्रेट लाइटनिंग के साथ आता है। इस कैमरा से EIS के ज़रिए 1080p विडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Pro वैरिएंट में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W ऑनर सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टीविटी के लिए डिवाइस 4G VoLTE, Wi-Fi dual-band 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5 और USB 2.0 ऑफर करता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo